

एक लड़की शौच के बहाने से घर से निकली और प्रेमी के साथ फरार होने लगी। तभी दोनों को बाइक पर ग्रामीणों ने देख लिया। उसके बाद ग्रामीणों ने ऐसा हाल कि मामला पुलिस तक पहुंचा।
प्रतीकात्मक फोटो (सोर्स: इंटरनेट)
Barabanki News: मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के एक गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब बीती रात एक नाबालिग लड़की अपने प्रेमी संग घर से फरार होने की कोशिश कर रही थी। लेकिन यह प्रयास तब असफल हो गया, जब गांव के ही लोगों ने दोनों को पकड़ लिया। भागते समय युवक की बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे दोनों घायल हो गए। ग्रामीणों ने युवक की पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, गांव की नाबालिग लड़की ने रात के समय परिजनों से शौच जाने का बहाना किया और चुपचाप गांव के बाहर पहुंच गई, जहां उसका प्रेमी पहले से बाइक लेकर उसका इंतजार कर रहा था। कुछ देर बातचीत के बाद दोनों बेलहरा कस्बे की ओर निकल पड़े।
भाई की नजर पड़ी तो मच गया हंगामा
इसी दौरान ईंट-भट्ठे से काम करके लौट रहे युवती के भाई की नजर दोनों पर पड़ गई। उसने तुरंत बाइक रोकने की कोशिश की और शोर मचाया, लेकिन युवक ने बाइक नहीं रोकी और तेजी से भागने लगा। भाई की आवाज सुनकर गांव के अन्य ग्रामीण भी सक्रिय हो गए और बाइक का पीछा शुरू कर दिया।
बाइक पलटी, दोनों घायल
भागते वक्त हड़बड़ाहट में युवक की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई, जिससे लड़की और युवक दोनों घायल हो गए। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर युवक को दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद ग्रामीणों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। यह मामला तेजी के साथ गांव में वायरल हुआ। मोहम्मदपुर खाला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में लिया और दोनों घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
प्रेमी युगल से पूछताछ शुरू
पुलिस का कहना है कि प्रेम-प्रसंग की पूरी घटना की जांच की जा रही है। लड़की की उम्र की पुष्टि की जा रही है। यदि वह नाबालिग है तो संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। युवक से पूछताछ जारी है।” घटना के बाद युवती के परिवार में तनाव का माहौल है। जबकि ग्रामीणों के बीच यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि ऐसे मामलों में युवाओं की सोच पर सवाल उठते हैं, वहीं परिजनों की जिम्मेदारी और सतर्कता भी जरूरी है।