गाजियाबाद में तेज रफ्तार का कहर, महिला कांस्टेबल को ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत

गाजियाबाद के नेशनल हाईवे-9 पर शनिवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार महिला कांस्टेबल अनुराधा को कुचल दिया। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश जारी है। अनुराधा 2011 से पुलिस सेवा में कार्यरत थी।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 21 September 2025, 1:46 PM IST
google-preferred

Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पुलिस महकमे को झकझोर कर रख दिया। नेशनल हाईवे-9 पर वेव सिटी थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार महिला कॉन्स्टेबल को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि महिला कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान अनुराधा के रूप में हुई है, जो मूल रूप से मुजफ्फरनगर की निवासी थी और 2011 में उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा में भर्ती हुई थीं।

कैसे हुआ हादसा?

यह घटना शनिवार सुबह की है, जब अनुराधा अपनी स्कूटी से गोविंदपुरम (गाजियाबाद) से थाना दादरी (गौतमबुद्ध नगर) की ओर ड्यूटी पर जा रही थी। जैसे ही वह ओम साई फार्म हाउस के सामने पहुंची, तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अनुराधा सड़क पर गिर पड़ीं और ट्रक का पिछला पहिया उनके ऊपर से गुजर गया।

शादी से हत्या तक का सफर: दूसरा मर्द बना ग्रेटर नोएडा की चंचल शर्मा के मर्डर का कारण, पढ़ें सनसनीखेज खबर

मौके पर ही मौत, ट्रक चालक फरार

घटना की सूचना मिलते ही वेव सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मौके से भाग रहे ट्रक को जब्त कर लिया। हालांकि, ट्रक चालक मौका पाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस टीमों को लगाया गया है।

अनुराधा थीं कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मी

अनुराधा की पहचान एक कर्तव्यनिष्ठ और मेहनती पुलिसकर्मी के रूप में की जाती थी। वह 2011 में पुलिस सेवा में भर्ती हुई थी और वर्तमान में गौतमबुद्ध नगर के थाना दादरी में तैनात थी। हादसे की खबर जैसे ही उनके विभाग और परिजनों को मिली, सभी में शोक की लहर दौड़ गई। सहकर्मी और अफसरों ने उनकी मौत को विभाग के लिए अपूरणीय क्षति बताया।

इस चीज के मामले में अमेरिका को भारत देगा मात, रोजाना लाखों लोगों को होगा फायदा, पढ़ें स्पेशल खबर

हादसे की जांच में जुटी पुलिस

वेव सिटी थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। ट्रक मालिक की जानकारी जुटाई जा रही है और चालक की पहचान कर उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

पुलिस का बयान

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होगी और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। साथ ही विभागीय स्तर पर मृतका के परिजनों को सहायता देने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

Location :