

देहरादून के विकासनगर में हादसे कम नहीं हो रहे हैं। विकासनगर में रविवार को भयानक सड़क हादसा हो गया। जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई।
दिल्ली-यमुनोत्री हाई-वे पर दर्दनाक हादसा
Dehradun: जनपद के विकासनगर में दिल्ली-यमुनोत्री हाई-वे पर एक रोडवेज बस ने लोडर वाहन को जोरदार टक्कर मार दी जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
हादसा दिल्ली यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को हुआ।
जानकारी के अनुसार बस विकासनगर से कालसी जा रही थी। इसी बीच बस ने आगे चल रहे लोडर वाहन को टक्कर मार दी जिससे भयानक हादसा हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लोडर के सड़क किनारे जा टकराया। जिससे लोडर में रखा सामान रोड पर बिखर गया।
दिल्ली-यमुनोत्री हाई-वे बड़ा हादसा
घटना के बाद मौकास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने लोडर में फंसे ड्राइवर को गाड़ी से बाहर निकाला लेकिन तब तक चालक की मौत हो चुकी थी। स्थानीय लोगों ने इस बाबत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने बताया कि बस चालक को हिरासत में लिया गया है। हादसे में मृतक ड्राइवर की पहचान की जा रही है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
खबर अपडेट हो रही है...