

बाराबंकी के महादेवा मंदिर में सावन के तीसरे मंगलवार पर श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। अद्भुत दृश्य देख श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर यह आयोजन प्रशासन द्वारा कराया गया।
हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा
Barabanki: सावन मास के तीसरे मंगलवार को बाराबंकी जिले का पौराणिक तीर्थस्थल महादेवा शिवमय हो गया, जब आस्था के महासागर में डूबे हजारों श्रद्धालुओं पर प्रशासन द्वारा हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। इस अद्भुत और अलौकिक नजारे ने न सिर्फ श्रद्धालुओं को आनंदित किया बल्कि पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल बना दिया।
गेंदे और गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा
बता दें कि सुबह करीब 9:24 बजे महादेवा मंदिर परिसर के ऊपर एक हेलीकॉप्टर ने तीन बार चक्कर लगाते हुए गेंदे और गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा की। इस दौरान “हर-हर महादेव” और “बोल बम” के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। भक्तों की आंखों में श्रद्धा और चेहरे पर प्रसन्नता की झलक साफ दिखाई दी। कई श्रद्धालु इस पावन दृश्य को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करते नजर आए।
श्रद्धालुओं को हुआ गर्व महसूस
श्रद्धालु सुबह से ही तेज धूप के बावजूद मंदिर परिसर में जुटे थे। मंदिर परिसर में पहुंचे कांवड़ियों और श्रद्धालुओं के ऊपर फूलों की वर्षा होते ही उत्साह और भक्ति का माहौल और भी गहन हो गया। लोग पुष्पवर्षा के इस दुर्लभ क्षण का हिस्सा बनने पर गर्व महसूस कर रहे थे।
योगी के निर्देश पर हुआ यह भव्य कार्यक्रम
यह आयोजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर किया गया। जिला अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री के आदेशानुसार श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई है, और इसके लिए हम उनका आभार व्यक्त करते हैं। यह दूसरी बार है जब महादेवा मंदिर परिसर में इस प्रकार का आयोजन हुआ है।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी स्वयं हेलीकॉप्टर में मौजूद रहे और पुष्पवर्षा के माध्यम से श्रद्धालुओं को सम्मानित किया। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी देखने को मिली। पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मेला क्षेत्र में पूरी मुस्तैदी से तैनात रहे ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
दूर-दूर से आए श्रद्धालु
महादेवा मंदिर महाभारत कालीन शिवलिंग के लिए प्रसिद्ध है। सावन मास में यहां दूर-दूर से श्रद्धालु जलाभिषेक और दर्शन के लिए आते हैं। इस समय महादेवा में सावन मास का विशाल मेला चल रहा है, जिसमें कांवड़ लेकर पहुंचे श्रद्धालुओं की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
श्रद्धालुओं ने जताया सरकार और प्रशासन का आभार
श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा की इस पहल के लिए सरकार और प्रशासन का आभार जताया और कहा कि यह एक अविस्मरणीय अनुभव था। कई श्रद्धालुओं ने इसे जीवन की सबसे दिव्य अनुभूति बताया।
महादेवा में इस अलौकिक आयोजन ने श्रद्धा, सेवा और प्रशासनिक समर्पण का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है। उम्मीद है कि इस प्रकार की पहल से धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और आस्था के इन केंद्रों को वैश्विक पहचान मिल सकेगी।