

कमला नगर मुख्य बाजार में स्थित बीस्ट फिटनेस जिम में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब जिम संचालक भरत सिंघानिया का शव फंदे से लटका मिला।
पूर्व मिस्टर यूपी भरत सिंघानिया
Agra: यूपी के आगरा में पूर्व मिस्टर यूपी भरत सिंघानिया ने सुसाइड कर लिया है। यह घटना शुक्रवार शाम की है, जब उनका शव उनके खुद के जिम में फंदे से लटकता हुआ पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही जिम के कर्मचारियों और आसपास के लोगों ने तुरंत ही उनकी बॉडी को रस्सी काटकर नीचे उतारा। तुरंत ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
कमला नगर इलाके में स्थित उनके जिम में यह दुखद घटना हुई। भरत सिंघानिया (35) शास्त्रीपुरम के मंगलम आधार अपार्टमेंट में अपने परिवार के साथ रहते थे। वह बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध थे और 2018-19 में मिस्टर यूपी का खिताब पाने वाले पहले खिलाड़ी थे। उनका यह जिम करीब 7 साल पहले, कमलानगर मेन मार्केट में 'बीस्ट फिटनेस' के नाम से शुरू किया था।
शुक्रवार दोपहर 2 बजे भरत जिम पहुंचे थे। शाम होते-होते जब जिम में आने वाले लोग उनके केबिन में गए, तो वहां दरवाजा अंदर से बंद मिला। जब देर हो गई और कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो कर्मचारियों ने दरवाजा तोड़कर देखा कि भरत फंदे से लटके हुए थे। यह देख कर सभी स्तब्ध रह गए।
भरत सिंघानिया सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव थे। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट 'bharat_singhania.01' पर 551 पोस्ट और 1990 फॉलोअर हैं। वह अपने जिम की तस्वीरें, अपने बॉडी बिल्डिंग वीडियो और प्रेरणादायक पोस्ट अक्सर शेयर करते थे। 25 अगस्त को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह जिम में वर्कआउट कर रहे थे। इस वीडियो के बैकग्राउंड में एक डायलॉग चल रहा था, जिसमें वे कह रहे थे, 'मैं अपने पापा का वो बेटा नहीं हूं, जिसके कंधों पर विरासत का बोझ है, बल्कि घर के हालात बदलने की जिम्मेदारी है।'
भरत सिंघानिया
यूट्यूब पर भी उनका एक चैनल है, जिसमें 892 सब्सक्राइबर हैं। उन्होंने कुल 162 वीडियो पोस्ट किए थे। उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स से पता चलता है कि वह अपनी लाइफ में काफी एक्टिव और प्रेरणादायक थे।
उनके परिवार में पत्नी दीपशिखा और माता-पिता हैं। उनकी पत्नी प्राइवेट स्कूल में टीचिंग करती हैं। दीपशिखा ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को उन्होंने अपने पति से 3:52 बजे फोन पर बात की थी। उस समय सब कुछ सामान्य लग रहा था। उन्होंने पति को घर आने के लिए मना भी किया था। परिवार के सदस्य और दोस्त आश्चर्यचकित हैं कि अचानक यह कदम क्यों उठाया गया।
पुलिस ने इस मामले में विभिन्न पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है। जिम के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि घटना का सही कारण पता चल सके। साथ ही, पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
भरत सिंघानिया का नाम बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में बहुत सम्मान के साथ लिया जाता था। 2018-19 में उन्होंने मिस्टर यूपी का खिताब जीतकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था। उन्होंने अपने करियर में कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया और अपने प्रदर्शन से लोगों का दिल जीता। उनके जिम 'बीस्ट फिटनेस' की खासियत थी कि यहां से निकलने वाले कई खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके हैं। भरत सिंघानिया की यह आत्महत्या उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के लिए यह एक बड़ा झटका है। इस दुखद घटना के बाद उनके परिजन और मित्र शोक में डूब गए हैं।