

पूर्वांचल में अपने भव्य आयोजन के लिए प्रसिद्ध सिसवा के दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस वर्ष, रोडवेज बस स्टैंड दुर्गा पूजा सेवा समिति एक बार फिर श्रद्धालुओं के लिए कुछ खास लेकर आ रही है। समिति पंडाल के भीतर एक विशेष गुफा का निर्माण कर रही है, जिसके माध्यम से भक्तगण मैहर देवी, ज्वाला देवी और बाबा अमरनाथ जैसे महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों के दर्शन कर सकेंगे।
दुर्गा पूजा महोत्सव
Maharajganj: पूर्वांचल में अपने भव्य आयोजन के लिए प्रसिद्ध सिसवा के दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस वर्ष, रोडवेज बस स्टैंड दुर्गा पूजा सेवा समिति एक बार फिर श्रद्धालुओं के लिए कुछ खास लेकर आ रही है। समिति पंडाल के भीतर एक विशेष गुफा का निर्माण कर रही है, जिसके माध्यम से भक्तगण मैहर देवी, ज्वाला देवी और बाबा अमरनाथ जैसे महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों के दर्शन कर सकेंगे।
यह समिति पिछले एक दशक से सिसवा के दुर्गा पूजा महोत्सव को एक खास पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है, और पंडाल के अंदर गुफा का निर्माण करना इनकी एक प्रमुख विशेषता रही है।
गुफा में तीर्थ दर्शन की अनोखी पहल
समिति के अध्यक्ष राकेश सिंह रिंकू और संरक्षक मुन्ना बर्नवाल ने बताया कि इस बार का पंडाल तीन खंडों में होगा, जिसमें माता की एक भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। जोसबसे खास आकर्षण होगी वह गुफा, जिसके भीतर श्रद्धालुओं को शक्तिपीठ मैहर देवी और ज्वाला देवी के साथ-साथ भारत के महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल बाबा अमरनाथ के भी दर्शन कराए जाएंगे। इस भव्य पंडाल को बनाने में लगभग पाँच लाख रुपये की लागत आ रही है।
समिति का शानदार इतिहास
'बस स्टैंड समिति' गुफा के भीतर तीर्थ दर्शन की ऐसी पहल पहले भी करती रही है। इससे पहले, समिति 400 मीटर लंबी गुफा में माता वैष्णो देवी सहित विभिन्न तीर्थ स्थलों और 32 देवी-देवताओं के दर्शन करा चुकी है। साथ ही, इसने एक बार डेढ़ सौ फुट ऊंचे पंडाल में नौ देवियों के दर्शन की अद्भुत व्यवस्था भी की थी। इस वर्ष का यह अनोखा प्रयास भी पूर्वांचल के श्रद्धालुओं के लिए एक यादगार अनुभव साबित होगा।