Firozabad News: आकाशीय बिजली की चपेट में आए तीन मनरेगा मजदूर, दो की मौत, एक की हालत गंभीर

फिरोजाबाद के नसीरपुर में तीन मजदूरों पर आकाशीय बिजली गिरने से मौत। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 2 May 2025, 11:40 AM IST
google-preferred

फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद जनपद के नसीरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव कुतकपुर में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां मनरेगा योजना के तहत काम कर रहे तीन मजदूरों पर आकाशीय बिजली गिर गई।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मृतकों की हुई पहचान

दरअसल, यह घटना सुबह उस समय हुई जब हल्की बारिश और बूंदाबांदी के बीच मजदूर मनरेगा के अंतर्गत चल रहे कार्य में लगे हुए थे। मृतकों की पहचान 35 वर्षीय विष्णु पुत्र रामस्वरूप और 35 वर्षीय सत्येंद्र सैलानी पुत्र घमंडी के रूप में हुई है। वहीं, तीसरा मजदूर देवेंद्र पुत्र वीरेंद्र इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत

वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोगों की मानें तो मौसम अचानक खराब हुआ और आसमान में कड़कड़ाती हुई बिजली के साथ बारिश शुरू हो गई। तभी आकाशीय बिजली सीधे मजदूरों के नजदीक आकर गिरी, जिससे विष्णु और सत्येंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर पहुंच गई। पूरा गांव शोक में डूब गया और परिजनों की चीख-पुकार से माहौल बेहद गमगीन हो गया।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

दूसरी तरफ, मामले की सूचना मिलने पर थाना नसीरपुर की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घटना की जांच शुरू कर दी गई है। प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया गया है।

इस जिले में भी आकाशीय बिजली गिरने की घटना

वहीं बीते दिन गुरुवार को गोरखपुर के सहजनवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनकटिया गांव में काले बादलों के बीच घटी एक दर्दनाक घटना ने गांव को शोक में डुबो दिया। जहां, सुबह करीब 9 बजे तेज बारिश और गरजते बादलों के बीच बाइक से सहजनवा की ओर जा रहे दो युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सतेंद्र कुमार (पुत्र महेंद्र कुमार) और सौरभ कुमार (पुत्र शत्रुघ्न), दोनों निवासी बनकटिया, अपनी बाइक से किसी कार्य से सहजनवा जा रहे थे। तभी अचानक गरज के साथ बिजली गिरी और दोनों युवक उसकी चपेट में आ गए। हादसे में सौरभ कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सतेंद्र कुमार आंशिक रूप से झुलस गया।

Location : 

Published :