रायबरेली के इस गांव में आग लगने से घर का सामान जलकर राख, ऐसे बची जान

कुशमहुरा गांव में एक घर में आग लगने की घटना से घर का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। हालांकि, ग्रामीणों की मुस्तैदी से आग पर काबू पा लिया गया और जनहानि से बचाव हुआ। स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित को सहायता देने का आश्वासन दिया है।

Raebareli: महाराजगंज ब्लॉक क्षेत्र के कुशमहुरा गांव में बीती रात एक घर में अज्ञात कारणों से आग लग गईहालांकि, ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई

आग से घर का सारा सामान जलकर राख

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कुशमहुरा गांव निवासी महादेव नई के घर पर यह आग लगीमहादेव नई का कहना है कि आग से घर में रखा लगभग 50 से 60 हजार रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गयाहालांकि, समय रहते ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया

ग्रामीणों की तत्परता से हुआ बचाव

आग की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचेरात का समय होने और बिजलीहोने के कारण आग ने ज्यादा फैलाव नहीं कियाग्रामीणों की सजगता और त्वरित प्रतिक्रिया से घर का अधिकांश हिस्सा सुरक्षित रहा

फरेंदा में हिंदू सम्मेलन बना शक्ति प्रदर्शन, स्वामी महेश योगी महाराज के सानिध्य में जुटे सैकड़ों सनातनी

महादेव नई ने बताया कि अगर समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो यह घटना और अधिक नुकसान पहुंचा सकती थी

सहायता की उम्मीद

घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय लेखपाल राजन भारती से संपर्क किया गयाउन्होंने बताया कि इस मामले में उनकी पूरी जानकारी हो चुकी हैसरकार द्वारा निर्धारित सहायता राशि पीड़ित को उपलब्ध कराई जाएगी और अन्य हर संभव मदद प्रदान की जाएगी

Video: ‘BJP वॉशिंग मशीन बन चुकी है’, जीरो टॉलरेंस पर सपा विधायक का बड़ा बयान

कुशमहुरा गांव में हुए इस हादसे में ग्रामीणों की मुस्तैदी ने एक बड़ी घटना को टाल दियालेकिन अब भी पीड़ित परिवार को सरकारी मदद का इंतजार है

गौरतलब है कि आग की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और तत्काल आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। रात होने और मौके पर बिजली न होने के कारण आग ज्यादा नहीं फैल पाई, जिससे भारी नुकसान टल गया। पीड़ित महादेव नई ने बताया कि अगर समय पर आग पर काबू न पाया जाता तो और अधिक क्षति हो सकती थी।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 24 December 2025, 2:53 PM IST