हिंदी
सुबह करीब 3:29 बजे वैशाली फायर स्टेशन को आग लगने की सूचना मिली थी। तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन फायर टेंडर को मौके के लिए रवाना किया गया।
पेपर रोल फैक्ट्री में भीषण आग
Ghaziabad News: शहर के औद्योगिक क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एक पेपर रोल फैक्ट्री में सोमवार तड़के भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग सक्रिय हो गया और घटनास्थल पर कुल 18 दमकल की गाड़ियां भेजी गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, गाजियाबाद दमकल विभाग के चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल ने बताया कि सुबह करीब 3:29 बजे वैशाली फायर स्टेशन को आग लगने की सूचना मिली थी। तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन फायर टेंडर को मौके के लिए रवाना किया गया। जब फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंची तो पता चला कि आग फैक्ट्री के बेसमेंट और अपर ग्राउंड फ्लोर तक फैल चुकी है। जहां भारी मात्रा में पेपर रोल और सीटें रखी थी।
तेजी से फैली आग और घना धुआं
फैक्ट्री में मौजूद ज्वलनशील सामग्री विशेषकर पेपर रोल्स की अधिकता के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया। चारों तरफ घना काला धुआं फैल गया, जिससे दमकल कर्मियों को अंदर घुसने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आग की गंभीरता को देखते हुए गाजियाबाद के अन्य फायर स्टेशनों से अतिरिक्त सहायता मंगाई गई। कोतवाली फायर स्टेशन से तीन, साहिबाबाद से दो, मोदीनगर से एक, लोनी से दो और आसपास के जिलों हापुड़, मेरठ और गौतम बुद्ध नगर से तीन-तीन फायर टेंडर मौके पर बुलाए गए। सभी दमकल टीमें आग पर काबू पाया।
पड़ोसी फैक्ट्रियों को बचाया गया
दमकल विभाग की तत्परता की वजह से आसपास की तीन से चार फैक्ट्रियों को समय रहते खाली करवा लिया गया और उन्हें आग की चपेट में आने से बचा लिया गया। वहीं, आग को ठंडा करने और पेपर रोल्स को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीनों की भी मदद ली जा रही है।