ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा: गद्दों के गोदाम में लगी आग, लाखों रुपये का माल स्वाहा

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कस्बे में सोमवार सुबह एक गद्दों के गोदाम में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। रिहायशी इलाके में स्थित इस गोदाम में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। स्थानीय लोगों ने रिहायशी इलाके में गोदाम होने पर चिंता जताते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 21 July 2025, 1:19 PM IST
google-preferred

Gretaer Noida News: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र स्थित सुरजपुर कस्बे में सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक गद्दे के गोदाम में अचानक आग लग गई। गोदाम से उठते काले धुएं और लपटों को देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

रिहायशी इलाके में स्थित था गोदाम

जिस स्थान पर आग लगी, वह पूरी तरह से रिहायशी इलाका है। गोदाम में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील सामग्री जैसे गद्दे, रजाइयां और फोम से बने सामान रखे गए थे। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरा गोदाम जलने लगा। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो यह आस-पास के घरों और लोगों के जीवन के लिए खतरा बन सकता था।

आग बुझाते हुए दमकल विभाग के कर्मी

दमकल विभाग ने चार गाड़ियों से पाया आग पर काबू

घटना की सूचना मिलते ही जिला दमकल अधिकारी के नेतृत्व में दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जिला दमकल अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया, “सुबह के समय आग लगने की सूचना मिली थी। हमारी टीम तत्काल मौके पर पहुंची और देखा कि एक गद्दों का गोदाम पूरी तरह से आग की चपेट में है। आग को बुझाने के लिए चार फायर टेंडर का इस्तेमाल किया गया।”

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, जनहानि नहीं

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन गोदाम में रखे लाखों रुपये के गद्दे और अन्य सामग्री पूरी तरह जलकर राख हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि रिहायशी इलाके में इस तरह के गोदाम चलाना न सिर्फ अवैध है, बल्कि जानलेवा भी हो सकता है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे गोदामों को आबादी वाले इलाकों से बाहर शिफ्ट किया जाए। जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं को टाला जा सके।

Location : 

Published :