बाराबंकी महिला अस्पताल में महिला होमगार्ड की दबंगई, तीमारदार को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल

बाराबंकी जनपद के जिला महिला अस्पताल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां ड्यूटी पर तैनात एक महिला होमगार्ड द्वारा मरीज के तीमारदार को थप्पड़ मारने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली और अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 18 July 2025, 5:29 PM IST
google-preferred

Barabanki: बाराबंकी जनपद के जिला महिला अस्पताल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां ड्यूटी पर तैनात एक महिला होमगार्ड द्वारा मरीज के तीमारदार को थप्पड़ मारने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली और अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,   घटना थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत जिला महिला चिकित्सालय की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर निवासी अखिलेश कुमार गौतम अपनी बीमार पत्नी आयुसी गौतम और बहन सुमन के साथ अस्पताल इलाज के लिए पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि जब ऑनलाइन पर्चा बनाते समय मरीज को मोबाइल की आवश्यकता पड़ी, तब अखिलेश मोबाइल लेकर अस्पताल के गेट नंबर 01 से अंदर प्रवेश करने लगे। इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात महिला होमगार्ड मुन्नी देवी ने उन्हें रोक दिया और कहासुनी के दौरान एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।

अखिलेश ने बताया कि उन्होंने स्थिति समझाने की कोशिश की, लेकिन होमगार्ड ने न केवल बदसलूकी की बल्कि उन्हें सार्वजनिक रूप से अपमानित भी किया। घटना का वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर आम जनमानस में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।

घटना की जानकारी मिलने पर अस्पताल के सीएमएस डॉ. प्रदीप सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से महिला होमगार्ड को मौके से हटा दिया। उन्होंने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

उधर, घटना के बाद अस्पताल चौकी इंचार्ज प्रदीप सिंह, सिपाही धर्मेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पीड़ित अखिलेश कुमार गौतम ने थाना कोतवाली नगर में लिखित शिकायत दी है, जिसके आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। मामले से जुड़े सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

इतना ही नहीं, इस पूरे घटनाक्रम के बाद एक और गंभीर आरोप सामने आया है कि जिला महिला अस्पताल में भर्ती मरीजों से विभिन्न जांचों के नाम पर अवैध रूप से पैसे वसूले जा रहे हैं। इस संबंध में भी सीएमएस ने कहा है कि यदि जांच में आरोप सही पाए जाते हैं, तो संबंधित कर्मचारियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना एक बार फिर सरकारी अस्पतालों में जवाबदेही की कमी और मरीजों व उनके परिजनों के साथ हो रहे व्यवहार पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करती है। अब देखना यह होगा कि स्वास्थ्य विभाग इस मामले में क्या ठोस कदम उठाता है।

Location : 

Published :