प्रतापगढ़ में बेखौफ बदमाशों का तांडव: बाजार में दिनदहाड़े फायरिंग और मारपीट से दहशत, जानें पूरा मामला

प्रतापगढ़ में बदमाशों ने दिनदहाड़े दो व्यक्तियों को गोली मार दी। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िये पूरी खबर

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 17 June 2025, 12:30 PM IST
google-preferred

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब दिनदहाड़े बाजारों में गोलीबारी और मारपीट की घटनाएं आम हो चली हैं। मंगलवार की सुबह नगर कोतवाली क्षेत्र के बिहारगंज बाजार में बदमाशों ने एक बार फिर दहशत का माहौल पैदा कर दिया। इस सनसनीखेज वारदात में एक मिठाई दुकानदार समेत दो व्यक्तियों को गोली मार दी गई और गोलीबारी के बाद डंडों से उनकी बेरहमी से पिटाई भी की गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस घटना ने पूरे बाजार और आसपास के इलाकों में भय का माहौल बना दिया है।दोनों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत बेहद खराब बताई जा रही है।

पुरानी रंजिश के कारण हुई घटना

वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार, यह घटना पुरानी रंजिश का नतीजा थी। बताया जा रहा है कि सोमवार को एक झगड़े के दौरान बीच-बचाव करने पर कुछ दबंग नाराज हो गए थे। इसी वजह से दबंगों ने आज बदला लेने की ठानी। इस दौरान, हमलावरों ने पहले गोली मारी और फिर लाठी-डंडों से पीड़ितों पर हमला बोल दिया। इस दौरान बाजार में मौजूद लोग दहशत में इधर-उधर भागने लगे। हमलावर अपनी करतूत को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए।

जिले में बढ़ रहे अपराधिक मामले

बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है। हाल ही में पट्टी कोतवाली क्षेत्र के करेला में भी सोमवार की शाम गोलीबारी की घटना हुई थी और अब बिहारगंज बाजार की यह वारदात जिले में बढ़ते अपराध का खुला सबूत है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस दबंगों के सामने पूरी तरह नतमस्तक है और उनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती। यही कारण है कि बदमाश बेखौफ होकर ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

बिहारगंज बाजार की इस घटना के बाद से पूरे जिले में तनाव का माहौल है। दुकानदार और आम नागरिक डर के साये में जी रहे हैं। लोग पुलिस प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक हमलावरों का कोई सुराग नहीं मिला है। घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है और डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई है।

Location :