स्मार्टफोन की दुनिया में अपना वर्चस्व बढ़ने को तैयार है Samsung, जल्द लॉन्ज करेंगी Galaxy के दो नए मॉडल
दक्षिण कोरिया की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माता सैमसंग को उम्मीद है कि हाल ही में बाजार में पेश अपने मुड़ने वाले (फोल्डेबल) स्मार्टफोन मॉडल गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 से स्मार्टफोन बाजार में उसकी अग्रणी स्थिति को मजबूती मिलेगी।