

महराजगंज के सोनौली में एक युवक का चलती कार में हथियार लहराकर रील बनाने का वीडियो वायरल हुआ है। पुलिस ने वीडियो को लेकर जांच शुरू कर दी है।
असलहे के साथ दिखा युवक
Maharajganj: इन दिनों युवओं और युवतियों में रील बनाने का क्रेज चरम पर पहुंच गया है। हर कोई ज्यादा से ज्यादा व्यूज़ के चक्कर में और फेमस होने के लिए रील बनाने में लगा हुआ है। इतना ही नहीं, ये रील न सिर्फ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते हैं, बल्कि लोग इन्हें हाथों-हाथ तुरंत शेयर भी कर देते हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, महराजगंज के सोनौली थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा चलती कार में हथियार लहराकर रील बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने क्षेत्र में सनसनी मचा दी है और युवाओं में हथियारों के प्रदर्शन के बढ़ते चलन पर सवाल उठाए हैं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
असलहा लहराते दिखा युवक
दरअसल, इस वायरल वीडियो में एक युवक चलती कार में असलहा लहराते हुए रौब झाड़ता नजर आ रहा है। यह रील सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। युवाओं में हथियारों के साथ रील बनाने का चलन बढ़ रहा है, जो सामाजिक और कानूनी चिंता का कारण बन रहा है। इस तरह के वीडियो न केवल कानून का उल्लंघन करते हैं, बल्कि समाज में गलत संदेश भी फैलाते हैं।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
सोनौली थाना अध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने वायरल वीडियो पर त्वरित संज्ञान लिया है। उन्होंने बताया कि वीडियो की जांच शुरू कर दी गई है और इसमें दिख रहे युवक की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने हथियारों के अवैध प्रदर्शन पर अंकुश लगाने की जरूरत को फिर से रेखांकित किया है।
सामाजिक प्रभाव और जागरूकता की जरूरत
गौरतलब है कि इस तरह की घटनाएं युवाओं में गलत फैशन को बढ़ावा दे रही हैं। समाज और प्रशासन को मिलकर ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाने और जागरूकता फैलाने की जरूरत है। पुलिस की सख्ती और जनजागरूकता से ही इस प्रवृत्ति पर नियंत्रण संभव है। रील बनाने के चक्कर में युवा न तो अपनी जान की परवाह करते हैं और न ही नियम और कानून की।