हिंदी
फतेहपुर के साखां गांव में दबंगों द्वारा किसान की खड़ी फसल पर अवैध कब्जा कर जेसीबी से नष्ट करने का आरोप लगा है। पीड़ित प्रमोद तिवारी ने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत की है। मामले के बाद गांव में तनाव का माहौल है।
दबंगों ने रौंद दी किसान की फसल
Fatehpur: फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत साखां गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां दबंगों द्वारा एक गरीब किसान की खड़ी फसल पर जबरन कब्जा कर उसे जेसीबी मशीन से नष्ट कर दिए जाने का गंभीर आरोप लगा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पीड़ित किसान प्रमोद तिवारी का कहना है कि वह वर्षों से अपनी हिस्से की भूमि पर खेती करता आ रहा है, लेकिन गांव के कुछ दबंग किस्म के लोगों ने भूमि विवाद का बहाना बनाकर उसकी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया।
पीड़ित के अनुसार, जब उसने इसका विरोध किया तो दबंगों ने खुलेआम धमकी दी और देखते ही देखते जेसीबी मशीन बुलाकर खेत में खड़ी फसल को पूरी तरह से रौंद दिया। किसान का कहना है कि यह फसल उसकी साल भर की मेहनत और परिवार के भरण-पोषण का एकमात्र साधन थी, जिसे बेरहमी से नष्ट कर दिया गया।
Raebareli News: युवक के खौफनाक कदम से पसरा गांव में मातम; जांच में जुटी पुलिस
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान स्थानीय पुलिस की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। प्रमोद तिवारी का आरोप है कि उसने कई बार गाजीपुर थाना पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। उल्टा, पुलिस द्वारा मामले को नजरअंदाज करने और दबाव बनाने की बात भी सामने आ रही है।
पीड़ित किसान ने अंततः पुलिस अधीक्षक फतेहपुर से मिलकर पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में अवैध कब्जा, फसल नष्ट करने, धमकी देने और पुलिस की कथित मिलीभगत का उल्लेख किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Mainpuri News: अपहरण के बाद फिरौती की मांग, पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया
इस घटना के बाद साखां गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो स्थिति और बिगड़ सकती है। गांव के कई किसानों ने पीड़ित के समर्थन में आवाज उठाई है और प्रशासन से दबंगों के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग की है।