फतेहपुर: पूर्व मंत्री की अभद्र टिप्पणी से अधिवक्ता समाज में आक्रोश, माफी और कानूनी कार्रवाई की मांग

फतेहपुर जिले में एक वायरल वीडियो ने अधिवक्ता समाज को आक्रोशित कर दिया है। इस वीडियो में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्य मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह अधिवक्ताओं के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में मंत्री ने अधिवक्ताओं के लिए “वकील हरा…” जैसे अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल किया और एलएलबी डिग्री को लेकर फर्जी प्रमाण पत्र लेने का आरोप भी लगाया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 26 August 2025, 3:36 PM IST
google-preferred

Fatehpur: फतेहपुर जिले में एक वायरल वीडियो ने अधिवक्ता समाज को आक्रोशित कर दिया है। इस वीडियो में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्य मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह अधिवक्ताओं के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में मंत्री ने अधिवक्ताओं के लिए "वकील हरा..." जैसे अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल किया और एलएलबी डिग्री को लेकर फर्जी प्रमाण पत्र लेने का आरोप भी लगाया।

न्याय व्यवस्था की गरिमा पर हमला: अधिवक्ता संघ

पूर्व मंत्री की इस टिप्पणी से न केवल अधिवक्ता समाज बल्कि पूरी न्याय व्यवस्था की गरिमा को ठेस पहुंची है। अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने इस बयान को असहनीय और अज्ञानता का प्रतीक बताते हुए सख्त शब्दों में निंदा की है। अधिवक्ताओं का कहना है कि यह बयान वकीलों के सम्मान पर सीधा प्रहार है और इसे किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन

इस मामले में फतेहपुर के विभिन्न अधिवक्ता संगठनों ने एकजुट होकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में मांग की गई है कि पूर्व मंत्री से सार्वजनिक रूप से माफी मंगवाई जाए और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही अधिवक्ताओं ने यह भी मांग रखी है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए "अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट" लागू किया जाए।

सार्वजनिक चेतावनी, आंदोलन की तैयारी

अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो जिलेभर में विरोध प्रदर्शन और आंदोलन शुरू किया जाएगा। अधिवक्ताओं का कहना है कि वे अपने आत्मसम्मान और न्यायिक प्रणाली की गरिमा की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। इस मुद्दे को लेकर अधिवक्ता समाज में व्यापक एकजुटता देखी जा रही है।

फतेहपुर: आंगनवाड़ी केंद्र पर पर बवाल, दाल में निकले कीड़े

प्रदर्शन में सैकड़ों अधिवक्ता हुए शामिल

प्रदर्शन के दौरान जिले के प्रमुख अधिवक्ताओं जैसे मजहर हुसैन, इंद्रजीत सिंह, सुनील, अवधेश यादव, शिव नारायण, मयंक तिवारी, ज्ञानेंद्र निषाद और महेश कुमार सहित सैकड़ों वकीलों ने भाग लिया। सभी ने एक स्वर में इस अभद्र टिप्पणी की कड़ी आलोचना की और कार्रवाई की मांग की।

Fatehpur News: लगातार बारिश से दो ग्रामीणों के आशियाने जमींदोज, गृहस्थी का सामान मलबे में दबा

Location :