Site icon Hindi Dynamite News

Fatehpur News: सड़क निर्माण को लेकर शुरू हुआ सत्याग्रह, शहीद स्मारक से आंदोलन की शुरुआत

फतेहपुर के नगर पंचायत खागा में नौबस्ता रोड के निर्माण को लेकर वर्षों से लंबित पड़ी मांग को लेकर अब आंदोलन शुरू हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Fatehpur News: सड़क निर्माण को लेकर शुरू हुआ सत्याग्रह, शहीद स्मारक से आंदोलन की शुरुआत

फतेहपुर: नगर पंचायत खागा में नौबस्ता रोड के निर्माण को लेकर वर्षों से लंबित पड़ी मांग को लेकर अब आंदोलन का बिगुल बज चुका है। नगर के प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना व आशीर्वाद लेने के बाद सड़क संघर्ष समिति के नेतृत्व में नगर भ्रमण किया गया। इसके पश्चात अमर शहीद दरियाव सिंह स्मारक पहुंचकर सभी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की और सत्याग्रह की औपचारिक शुरुआत की।

सड़क संघर्ष समिति के संयोजक धर्मेंद्र दीक्षित, व्यापार मंडल अध्यक्ष शिव चंद्र शुक्ल, बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय एवं राजेश चौधरी के नेतृत्व में शुरू हुए इस आंदोलन को स्थानीय नागरिकों का भी भरपूर समर्थन मिला। नगर भ्रमण के दौरान आम लोगों ने भी अपनी सहभागिता दर्ज कराई और सड़क निर्माण को लेकर शासन-प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कार्यकर्ताओं ने बताया कि नौबस्ता रोड खागा की हालत बेहद जर्जर है, जिससे आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के दिनों में यह मार्ग दलदल में तब्दील हो जाता है और स्कूल जाने वाले बच्चों, मरीजों व आम यात्रियों को जान जोखिम में डालकर आना-जाना पड़ता है।

सत्याग्रह की शुरुआत अनशन के साथ की गई, जहां कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से अपने संकल्प को प्रदर्शित किया। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन पूरी तरह जनहित से जुड़ा है और तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं करती।

सड़क संघर्ष समिति ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया, तो आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा और ज़िम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस आंदोलन की गूंज अब धीरे-धीरे पूरे क्षेत्र में सुनाई देने लगी है और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर शासन तक सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं। नागरिकों को उम्मीद है कि यह सत्याग्रह एक नई शुरुआत बनेगा और वर्षों पुरानी मांग को पूरा करवाने में सफल रहेगा।

Exit mobile version