

फतेहपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां असोथर थाना क्षेत्र के झब्बापुर गांव में गर्भवती महिला की संदिग्ध हालात में मौत के बाद शनिवार को परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। परिजनों का बड़ा आरोप है। पढ़ें पूरी खबर
गर्भवती महिला की संदिग्ध हालात में मौत
Fatehpur News: फतेहपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां असोथर थाना क्षेत्र के झब्बापुर गांव में गर्भवती महिला की संदिग्ध हालात में मौत के बाद शनिवार को परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। परिजनों का आरोप है कि प्राइवेट क्लिनिक में डॉक्टर और स्टाफ नर्स की लापरवाही से महिला की जान गई। पोस्टमार्टम के बाद शव को क्लिनिक के सामने रखकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और अस्पताल सील करने की मांग उठाई।
क्या है पूरी घटना
अखिलेश यादव का बड़ा बयान: वोटर लिस्ट में घपला करने वालों के खिलाफ होगी FIR, भाजपा पर भी कड़ा हमला
मिली जानकारी के अनुसार, झब्बापुर निवासी प्रमोद पासवान की पत्नी शिवकली (35 वर्ष) करीब चार से पांच माह की गर्भवती थीं। उनका इलाज 14 अगस्त से जागेश्वर धाम तिराहे स्थित डॉ. धनंजय क्लिनिक में चल रहा था। परिजनों का आरोप है कि इलाज के दौरान 15 अगस्त की सुबह लगभग पांच बजे महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार वालों में अस्पताल में काफी गुस्सा देखा गया। साथ ही ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और अस्पताल सील करने की मांग उठाई।
भाई के नेतृत्व में क्लिनिक के सामने शव रखकर हंगामा
जानकारी के मुताबिक, मृतका के जेठ बुधराज ने दोपहर करीब एक बजे डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो परिजन और ग्रामीण भड़क उठे। उन्होंने भारतीय मजदूर किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्यामबरन उर्फ मनीष भाई के नेतृत्व में क्लिनिक के सामने शव रखकर हंगामा किया। थाना प्रभारी निरीक्षक अभिलाष तिवारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर क्लिनिक संचालक और स्टाफ नर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं मामले की जांच की जा रही है। इस घटना से परिवार का बुरा हाल हो गया है।