Fatehpur News: क्राइम पेट्रोल से ली हत्या की सीख, सौतेले भाई ने रची खौफनाक साजिश

टीवी शो क्राइम पेट्रोल देखकर एक युवक ने अपने ही सौतेले भाई की हत्या की साजिश रच डाली। संपत्ति के लालच में उसने रिश्तेदार को सुपारी देकर भाई की हत्या कराई। पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अभी फरार हैं।

Fatehpur: फतेहपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां टीवी शो क्राइम पेट्रोल देखकर एक युवक ने अपने ही सौतेले भाई की हत्या की साजिश रच डाली। संपत्ति के लालच में उसने रिश्तेदार को सुपारी देकर भाई की हत्या कराई। पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अभी फरार हैं।

टीवी पर अपराध जगत की कहानियां देखकर अपराध की राह पकड़ने वाले युवक की कहानी अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। चांदपुर थाना क्षेत्र के सरहन बुजुर्ग गांव में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। एसपी अनूप सिंह ने बताया कि मृतक अमित कुमार उर्फ ललित (40) की हत्या उसके ही सौतेले भाई सचिन उर्फ गोलू (21) ने संपत्ति हड़पने की नीयत से कराई थी।

पुलिस ने हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों सचिन उर्फ गोलू, शिवा, हनी और शनी को गिरफ्तार किया है। इनके पास से हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड, अवैध पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और 66 हजार रुपये नगद बरामद हुए हैं। दो अन्य आरोपी शानू और खागल की तलाश की जा रही है।

संपत्ति की लालच ने बनाया खूनी साजिशकर्ता

एसपी ने बताया कि 27 सितंबर की शाम मृतक अमित कुमार गांव झलिया में भंडारा खाने गया था। अगले दिन सुबह अमौली–सरहन बुजुर्ग मार्ग पर सड़क किनारे उसका शव बरामद हुआ। पत्नी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।

सर्विलांस और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ी तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। मृतक का सौतेला भाई सचिन ही इस हत्या का मास्टरमाइंड निकला। सचिन ने अपने रिश्तेदार शिवा को पांच लाख रुपये की सुपारी देकर भाई की हत्या कराई थी। शुरू में उसने आठ लाख रुपये की पेशकश की थी, जो बाद में पांच लाख में तय हुई।

फतेहपुर में दुखद हादसा, कच्ची दीवार गिरने से 2 मासूमों की मौत, 2 घायल

क्राइम पेट्रोल देखकर बनाई थी हत्या की पूरी स्क्रिप्ट

पुलिस पूछताछ में सचिन ने कबूल किया कि उसने क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर हत्या की पूरी योजना तैयार की थी। शो देखकर उसने अपराध की बारीकियां सीखी थीं और उसी तर्ज पर वारदात की रूपरेखा तैयार की। वारदात को अंजाम देने के लिए उसने शिवा को 76 हजार रुपये पिस्टल खरीदने के लिए दिए थे और घटना के बाद ट्रैक्टर दिलाने का वादा किया था।

पहला प्रयास नाकाम, दूसरे दिन दी वारदात को अंजाम

26 सितंबर को हत्या का पहला प्रयास असफल रहा। अगले दिन यानी 27 सितंबर को जब ललित भंडारा खाने के लिए निकला तो सचिन ने उसकी सूचना शिवा को दी। शिवा स्कूटी से पीछा करते हुए लोकेशन साझा करता रहा। मौके पर पहुंचे हनी, शनी, शानू और खागल ने मिलकर लोहे की रॉड से हमला किया और पिस्टल से गोली मार दी। ललित की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपियों ने शव सड़क किनारे फेंक दिया और फरार हो गए।

UP News: फतेहपुर में 22 वर्षीय युवती ने मानसिक तनाव में किया ये कांड, मचा हड़कंप

पुलिस की मेहनत से खुली साजिश की परतें

घटना के बाद एसपी अनूप सिंह के निर्देश पर सर्विलांस व थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने तकनीकी व भौतिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया। एसपी ने बताया कि फरार दो अभियुक्तों की तलाश में पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं।

एसपी अनूप सिंह ने कहा

यह मामला इस बात का उदाहरण है कि कैसे अपराध आधारित टीवी कार्यक्रमों का गलत प्रभाव युवा मन पर पड़ सकता है। आरोपी ने इन्हीं कार्यक्रमों से प्रेरणा लेकर अपराध का रास्ता चुना। सभी दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

संपत्ति की हवस में भाई का खून बहाने वाले सचिन की कहानी आज पूरे जिले के लिए चेतावनी बन गई है कि लालच और झूठी प्रेरणा किसी को भी अपराध की खाई में धकेल सकती है।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 6 October 2025, 7:25 PM IST