

फतेहपुर जनपद के बहुचर्चित बालाजी मंदिर हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बालाजी मंदिर हत्याकांड में बड़ा खुलासा
फतेहपुर : फतेहपुर जनपद के बहुचर्चित बालाजी मंदिर हत्याकांड (Balaji temple massacre) में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मंगलवार देर रात को थरियांव थाना क्षेत्र (Thariyanv Police Station ) के केशवपुर मोड़ पर हुई मुठभेड़ में पुजारी हत्याकांड के दूसरे आरोपी चंद्रशेखर उर्फ लाल पासवान (Accused Chandrashekhar alias Lal Paswan) को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, एसपी अनूप कुमार सिंह (SP Anoop Kumar Singh) के निर्देशन में चले इस अभियान में थाना प्रभारी आलोक कुमार पांडेय, एसओजी प्रभारी विनोद यादव और इंटेलिजेंस विंग प्रभारी अरुण चतुर्वेदी की टीम शामिल रही। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी चंद्रशेखर क्षेत्र में छिपा हुआ है। रात लगभग 12 बजे घेराबंदी की गई। खुद को घिरा देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में की गई फायरिंग में वह घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, घटना मंगलवार सुबह की है, जब थरियांव थाना क्षेत्र के बिलन्दा गांव स्थित प्राचीन बालाजी मंदिर में पुजारी कृष्ण गोविंद तिवारी (65) का खून से लथपथ शव मिला था। प्राथमिक जांच में सामने आया कि गांव के ही राजू पासवान और उसका बेटा चंद्रशेखर मंदिर परिसर में गांजा पी रहे थे। पुजारी ने जब इसका विरोध किया तो दोनों ने ईंट से हमला कर उनकी हत्या कर दी।
पुजारी को बचाने पहुंचे गांव के अवधेश प्रजापति (42) पर भी आरोपियों ने जानलेवा हमला किया। अवधेश को गंभीर हालत में कानपुर और फिर लखनऊ के KGMU रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मृतक पुजारी के बेटे सौरभ तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने राजू पासवान और चंद्रशेखर के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। राजू पासवान को घटना के तुरंत बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
एसपी अनूप कुमार सिंह ने आरोपी की गिरफ्तारी में शामिल टीम के उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए ₹15,000 के नकद इनाम की घोषणा की है। पुलिस का कहना है कि इस जघन्य कांड में दोनों आरोपी अब गिरफ्त में हैं और जल्द ही मामले में चार्जशीट दाखिल की जाएगी।