

फतेहपुर के सुजानपुर में बुधवार को एक विशेष पोषण चौपाल और निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन ग्राम प्रधान एवं बहुआ ब्लॉक प्रधान संघ अध्यक्ष हेमलता पटेल की उपस्थिति में पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से मिशन शक्ति और पोषण माह के तहत किया गया।
सुजानपुर में विशेष पोषण चौपाल
Fatehpur: बहुआ ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुजानपुर में बुधवार को एक विशेष पोषण चौपाल और निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन ग्राम प्रधान एवं बहुआ ब्लॉक प्रधान संघ अध्यक्ष हेमलता पटेल की उपस्थिति में पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से मिशन शक्ति और पोषण माह के तहत किया गया।
शिविर में कुल 165 ओपीडी जांचें की गईं, जबकि 126 लोगों के उच्च रक्तचाप और मधुमेह की जांच की गई। सभी को आवश्यक दवाइयां मुफ्त में वितरित की गईं।
आयोजन के दौरान स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं — कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन, वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड हेल्पलाइन और बाल सेवा योजना — के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही महिला एवं बच्चों की सुरक्षा से जुड़े हेल्पलाइन नंबर 112, 181, 1098, 1090 के उपयोग के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया। इस विशेष पोषण चौपाल का उद्देश्य उत्तम स्वास्थ्य, बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा, स्वावलंबन एवं सम्मान को बढ़ावा देना था।
UP News: फतेहपुर में सांप काटने से हड़कंप, कानपुर ले जाते वक्त हुई मौत
प्रधान हेमलता पटेल ने कहा कि “इस आयोजन से गांव के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी और सुविधा दोनों मिली हैं। महिलाओं और बच्चों के सशक्तिकरण के लिए इस तरह के कार्यक्रम अत्यंत जरूरी हैं।” उन्होंने कहा कि इस पहल से सभी ग्रामवासी लाभान्वित हुए हैं और उनमें खुशी का माहौल है।
इस अवसर पर पिरामल फाउंडेशन की प्रोग्राम मैनेजर रोहिणी रॉय और अकरम खान मौजूद रहे।
स्वास्थ्य टीम में डॉ. रंजीत सिंह, डॉ. राजेंद्र गुप्ता, सीएचओ रंजना कैथल, भूदेव प्रसाद, एएनएम मिथिलेश देवी, आयुष्मान मित्र सिद्धांत और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रामदुलारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल हुए।