फतेहपुर में फिर हत्या, सड़क किनारे पुलिया के पास अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी, पढ़ें पूरा मामला

फतेहपुर के मलवा थाना क्षेत्र में पुलिया के पास धारदार हथियार से हत्या किया गया एक अज्ञात युवक का शव मिला। शव की पहचान नहीं हो सकी है। फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है। लगातार हत्याओं से दोआबा क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 20 January 2026, 2:31 PM IST
google-preferred

Fatehpur: दोआबा क्षेत्र में लगातार सामने आ रही हत्याओं की घटनाओं ने आमजन में भय का माहौल पैदा कर दिया है। मंगलवार सुबह मलवा थाना क्षेत्र में एक बार फिर सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां सराय शहजादा गांव के बाहर हरसिंहपुर रोड स्थित पुलिया के पास एक युवक का धारदार हथियार से हत्या किया हुआ शव बरामद हुआ। युवक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।

घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

सुबह खेत जा रहे ग्रामीणों ने देखा शव

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब सात बजे गांव के कुछ लोग खेतों की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने सड़क किनारे पुलिया के पास एक युवक का शव पड़ा देखा। शव की हालत बेहद भयावह थी। युवक का चेहरा बुरी तरह कटा हुआ था और शरीर पर धारदार हथियार से किए गए कई वार के निशान मौजूद थे। ग्रामीणों ने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पीआरवी टीम मौके पर पहुंची और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मलवा थाने को अवगत कराया।

फॉरेंसिक और फील्ड यूनिट ने जुटाए साक्ष्य

सूचना मिलते ही मलवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही फॉरेंसिक और फील्ड यूनिट की टीम को भी बुलाया गया। टीमों ने घटनास्थल से खून के नमूने, पैरों के निशान और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने आसपास के खेतों और रास्तों की भी बारीकी से जांच की। घटनास्थल की स्थिति को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कहीं और कर शव को यहां लाकर फेंका गया हो सकता है।

फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

फतेहपुर में आंगनबाड़ी विभाग पर दाग: मुख्य सेविका पर भ्रष्टाचार और जातिगत अपमान के आरोप, देखें Video

शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस

पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती शव की पहचान करना है। मृतक के पास से कोई पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिले हैं। पुलिस ने जिले के सभी थानों के साथ-साथ पड़ोसी जनपदों में दर्ज गुमशुदगी के मामलों से मिलान शुरू कर दिया है। थाना प्रभारी राजकिशोर ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 28 वर्ष प्रतीत हो रही है। शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया और आसपास के गांवों में भी सूचना प्रसारित की जा रही है।

उच्चाधिकारियों की नजर, जांच तेज

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर थाना पुलिस को जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संभावित मार्गों की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के तरीके और समय को लेकर अहम जानकारी सामने आएगी।

फतेहपुर में आंगनबाड़ी विभाग पर उठे सवाल: मुख्य सेविका पर गंभीर आरोप, जानें क्या है पूरा मामला?

लगातार हत्याओं से फैली दहशत

दोआबा क्षेत्र में बीते कुछ समय से लगातार हत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं। इससे स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश दोनों देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द इस हत्या का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए, ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पर लोगों का भरोसा कायम रह सके।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 20 January 2026, 2:31 PM IST

Advertisement
Advertisement