Site icon Hindi Dynamite News

Fatehpur Crime: छात्रा से छेड़छाड़, पुलिस की लापरवाही उजागर, चौकी प्रभारी लाइन हाजिर

फतेहपुर में एक छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में चौकी प्रभारी की लाइन हाजिर किया गया। छात्रा के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही और आरोपित को बचाने के आरोप लगाए हैं।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Fatehpur Crime: छात्रा से छेड़छाड़, पुलिस की लापरवाही उजागर, चौकी प्रभारी लाइन हाजिर

Fatehpur: फतेहपुर जिले के खखरेरु थाना क्षेत्र में एक इंटरमीडिएट छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। छात्रा के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही और आरोपित को बचाने के आरोप लगाए हैं।

जानकारी के अनुसार, 8 जुलाई को छात्रा जब स्कूल से लौट रही थी, तभी रास्ते में अमित पांडे नामक युवक ने उसके साथ अश्लील हरकतें और टिप्पणियां कीं। छात्रा ने तुरंत परिजनों को सूचना दी। इसके बाद परिजनों की शिकायत पर 112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गई।

फतेहपुर: खागा में किसानों की महापंचायत, खाद की किल्लत और बिजली संकट पर जताया आक्रोश

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार परिजनों का आरोप है कि आरोपी को थाने में सिर्फ दो दिन बैठाकर छोड़ दिया गया। इतना ही नहीं, जब छात्रा के मेडिकल परीक्षण की बात आई तो पुलिस ने वाहन की कोई सुविधा नहीं दी। पीड़ित परिवार जब खुद वाहन लेकर मेडिकल के लिए रवाना हुआ, तो बीच रास्ते में पुलिसकर्मियों ने उन्हें गाड़ी से उतार दिया। इस घटनाक्रम से आहत छात्रा ने डरे और मानसिक दबाव में आकर स्कूल जाना बंद कर दिया है।

थाना प्रभारी बच्चे लाल प्रसाद से जब पूछा गया तो उन्होंने मेडिकल के लिए वाहन बुलाने की जानकारी से इनकार कर दिया। मामला जब मीडिया में उजागर हुआ, तो पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की।

PWD की कारस्तानी, सड़क निर्माण में भयंकर धांधली, JE-EXN पर फूटा लोगों का गुस्सा

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आलमपुर गेरिया चौकी प्रभारी जयप्रकाश यादव को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। वहीं आरोपी के खिलाफ धारा 151 में चालान किया गया।

Health Tips: जानें क्या है इम्परफोरेट एनस? समय पर पहचान और सर्जरी से संभव है उपचार, माता-पिता रहें सतर्क

Exit mobile version