Site icon Hindi Dynamite News

Fatehpur Crime News: जंगल में युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका

फतेहपुर में सुबह खेतों के बीच एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने आशंका जताई कि मृतक शनिवार रात कुछ दोस्तों के साथ शराब पी रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ। ग्रामीणों का मानना है कि झगड़े के बाद ही युवक की हत्या की गई होगी। सुबह शौच के लिए जंगल गए ग्रामीणों ने शव देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Fatehpur Crime News: जंगल में युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका

Fatehpur: फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के बैरहना गांव में रविवार सुबह खेतों के बीच एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव जंगल में पड़ा था और सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात हमलावरों ने सिर पर प्रहार कर युवक की हत्या की है।

स्थानीय लोगों ने आशंका जताई कि मृतक शनिवार रात कुछ दोस्तों के साथ शराब पी रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ। ग्रामीणों का मानना है कि झगड़े के बाद ही युवक की हत्या की गई होगी। सुबह शौच के लिए जंगल गए ग्रामीणों ने शव देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी।

मृतक (फाइल फोटो)

सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के खेतों और जंगल में साक्ष्य जुटाए। शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। फिलहाल पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

Exit mobile version