Fatehpur Bajrang Dal: श्रीराम पर पोस्ट और फिर मंदिर में माफ़ी.. आखिर बीच में क्या हुआ जो सब बदल गया?

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसने आस्तिक लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 18 June 2025, 3:18 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में यह घटना उस समय सामने आई जब थाना कोतवाली क्षेत्र के अहमदगंज मोहल्ले में रहने वाले यासिन नामक युवक ने सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर दी। यह मामला बीते कुछ दिनों पहले वायरल हुआ, जिसके बाद हिंदू संगठनों में गहरी नाराजगी फैल गई।

क्यों मचा बवाल?

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, यासिन की पोस्ट को देखकर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। उन्होंने इसे आस्था पर हमला मानते हुए कार्रवाई की ठान ली। सोशल मीडिया पर टिप्पणी करना अब यासिन को भारी पड़ गया, क्योंकि वह सीधे धार्मिक भावना को आहत करने वाला मामला बन गया।

कैसे हुआ घटनाक्रम?

जैसे ही बजरंग दल कार्यकर्ताओं को यासिन के घर की जानकारी मिली, दर्जनों लोग उसके घर पहुंच गए। वह उस समय अपनी पत्नी नगमा के साथ घर पर ही था। कार्यकर्ताओं ने यासिन से बाहर आने को कहा और उसे पकड़कर स्थानीय मंदिर ले जाने की कोशिश की। लेकिन यासिन शुरू में साथ चलने को तैयार नहीं हुआ, जिस कारण विवाद बढ़ गया और हल्की मारपीट भी हुई।

इसके बाद उसकी पत्नी नगमा ने हस्तक्षेप किया और यासिन को समझाकर मंदिर जाने के लिए राजी किया। मंदिर पहुंचने के बाद यासिन से भगवान की मूर्ति के सामने माफी मंगवाई गई और माथे पर तिलक लगवाया गया। इसके बाद संगठन के लोगों ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया।

क्या कार्रवाई होगी आगे?

हालांकि अभी तक इस पूरे घटनाक्रम में कोई पुलिस मामला दर्ज नहीं हुआ है, लेकिन माहौल संवेदनशील बना हुआ है। स्थानीय प्रशासन मामले पर नजर बनाए हुए है और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सतर्क है। यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि सोशल मीडिया की आज़ादी की सीमा क्या होनी चाहिए, और धार्मिक भावनाएं जब आहत होती हैं तो कानून के बजाय सड़क पर ‘इंसाफ’ क्यों होने लगता है?

Location : 

Published :