Indore Couple Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में मुख्य आरोपी राज की दादी की सदमे से मौत

राजा रघुवंशी हत्याकांड में मुख्य आरोपी राज की दादी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 18 June 2025, 2:52 PM IST
google-preferred

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर से मेघालय हनीमून मर्डर केस में एक नया दर्दनाक मोड़ सामने आया है। इस केस में आरोपी राज कुशवाहा की दादी रामलाली देवी की हाल ही में सदमे से मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राज और उसकी प्रेमिका सोनम पर सोनम के पति की हत्या का आरोप है। दोनों इस समय न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं। राज पर लगे हत्या के आरोपों और गिरफ्तारी से परिवार गहरे मानसिक तनाव में था।

आपको बता दें कि राज कछवाहा मूलरूप से फतेहपुर जिले के रामपुर गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसे राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में गिरफ्तार किया है। 15 साल पहल राज का परिवार इंदौर में बस गया था। गांव में दादी और परिवार के अन्‍य लोग रहते हैं। राज कछवाहा के पिता तीन भाई थे। दो भाई रामपुर सुकेति गांव में अभी भी रहते हैं। 15 साल पहले राज कछवाहा के पिता स्थिति अच्छी नहीं थी। वह इंदौर चले गए थे। वहां फल की दुकान लगाने लगे। परिवार की हालत सुधरने पर करीब 10 साल पहले परिवार को बुला लिया, जिसमें राज की मां, दो बहनें और राज कछवाहा इंदौर चला गया। राज परिवार के साथ रहने लगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बड़ी बहन दादी के साथ गांव में रहती थी। कोरोना काल में पिता परिवार के साथ गांव आ गए। कोरोना काल में राज के पिता की मौत हो गई। इसके बाद राज कछवाहा परिवार के साथ फिर इंदौर चला गया। वहां राज कछवाह प्लाईवुड का काम करने लगा। सोनम के यहां पर राज प्लाईवुड का काम करता था। काम के दौरान उसकी सोनम से मुलाकात हुई।

हत्या के आरोप बने बुज़ुर्ग के लिए जानलेवा सदमा

फतेहपुर ज़िले के रामपुर गांव में रहने वाली रामलाली देवी को जब यह पता चला कि उनका पोता राज, अपनी प्रेमिका सोनम के साथ मिलकर उसके पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार हुआ है, तो वह गहरे सदमे में चली गईं। गांववालों के अनुसार, उन्होंने घटना के बाद से खाना-पीना छोड़ दिया था और लगातार रोती रहती थीं। अंततः इसी मानसिक आघात ने उनकी जान ले ली।

Location : 

Published :