Fatehpur Accident: तेज रफ्तार बाइक ने वृद्ध महिला को मारी टक्कर, हालत गंभीर

फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलंदा हाईवे पर रविवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला सड़क पर गिरकर तड़पने लगी।

Fatehpur: फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलंदा हाईवे पर रविवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क पार कर रही एक वृद्ध महिला को तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला सड़क पर गिरकर तड़पने लगी।

हादसे के बाद आसपास मौजूद ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल महिला की मदद की। उन्होंने न सिर्फ तत्काल एंबुलेंस को फोन कर महिला को जिला अस्पताल भिजवाया, बल्कि भागने की कोशिश कर रहे बाइक सवार को पकड़ लिया। बाद में ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आरोपी बाइक सवार को हिरासत में ले लिया। थरियांव थाना प्रभारी के अनुसार, बाइक सवार से पूछताछ की जा रही है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि दुर्घटना का सही कारण सामने आ सके।

अस्पताल सूत्रों के अनुसार, घायल वृद्धा की हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम लगातार इलाज में जुटी है। महिला की पहचान और उसके परिजनों को सूचना देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

स्थानीय लोग बिलंदा हाईवे पर स्पीड कंट्रोल को लेकर पहले भी शिकायत कर चुके हैं। इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा की अनदेखी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 13 July 2025, 3:29 PM IST