

फतेहपुर के गाजीपुर-असोथर मार्ग स्थित बेसंडी मोड़ के पास इस सड़क हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों मोटरसाइकिलें तेज रफ्तार में थीं और उनमें आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो गईं।
प्रतीकात्मक छवि
Fatehpur: फतेहपुर के असोथर थाना क्षेत्र के गाजीपुर-असोथर मार्ग स्थित बेसंडी मोड़ के पास बुधवार शाम इस दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दोनों मोटरसाइकिलें तेज रफ्तार में थीं और उनमें आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो गईं और सवार सड़क पर बुरी तरह घायल होकर गिर पड़े।
सूचना मिलते ही असोथर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को तत्काल गाजीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए सभी को जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया।
Fatehpur News: चिटफंड पीड़ितों का आंदोलन 14वें महीने में पहुंचा, भुगतान की उठी मांग
घायलों की पहचान महेंद्र तिवारी (25 वर्ष) पुत्र कैलाश चंद्र तिवारी निवासी खुशवक्त राय नगर फतेहपुर, राधा देवी (55 वर्ष) पत्नी स्व. सुंदर लाल, तथा उनके पुत्र श्यामू (35 वर्ष) पुत्र स्व. सुंदर लाल निवासी करहल थाना कोर्रा जिला इटावा के रूप में हुई है। ये लोग असोथर से अपने परिजनों से मिलने फतेहपुर जा रहे थे।
दूसरी मोटरसाइकिल UP 71 AX 7486 पर सवार कुलदीप सिंह (24 वर्ष) पुत्र चंदन सिंह और धनराज सिंह (35 वर्ष) पुत्र जनक सिंह उर्फ गुलाब सिंह निवासी बेरूई थाना असोथर बताए गए हैं, जो गाजीपुर से असोथर की ओर आ रहे थे।
Fatehpur News: फतेहपुर में अवैध शराब के कारोबार पर लगेगी लगाम, SP ने दिए कड़े निर्देश
ग्रामीणों के अनुसार, गाजीपुर की ओर से आने वाले दोनों युवक शराब के नशे में थे, जिसके चलते उनकी बाइक अनियंत्रित होकर दूसरी मोटरसाइकिल से जा भिड़ी। हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए।
पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिलों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है, जिनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।