Farrukhabad Blast: जोरदार धमाके से हिले घर; दो छात्रों की मौत, आठ घायल

फर्रुखाबाद जिल से इस वक्त एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक कोचिंग सेंटर में अचानक एक धमाका हुआ। यह हादसा फर्रुखाबाद जिले से सन क्लासेज नाम के कोचिंग सेंटर में हुआ। धमाके में घायल हुए छात्रों और अन्य लोगों का अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 4 October 2025, 6:46 PM IST
google-preferred

Farrukhabad: यूपी के फर्रुखाबाद जिल से इस वक्त एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक कोचिंग सेंटर में अचानक एक धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि इसकी जद में कई बच्चे और महिला-पुरुष आ गए।

इस हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई। जबकि 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा फर्रुखाबाद जिले से सन क्लासेज नाम के कोचिंग सेंटर में हुआ। धमाके में घायल हुए छात्रों और अन्य लोगों का अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Farrukhabad पुल पर मंडरा रहा है ये कैसा खतरा, यात्रियों के लिए बड़ी आफत

सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

फर्रुखाबाद में हुए हादसे का सीएम योगी ने संज्ञान लिया है। सीएम ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। सीएम योगी ने अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए। सीएम योगी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की।

Farrukhabad News: कमालगंज में पंचायत सहायकों का फूटा गुस्सा, अपनी इन चार सूत्रीय मांगों को लेकर दिया धरना

विस्फोट की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि कोचिंग सेंटर का पूरा ढांचा पूरी तरह से तबाह हो गया। पक्की दीवारें और स्लैब 50 मीटर तक उछलकर गिरीं, जबकि लोहे की जाली डेढ़ सौ मीटर दूर एक पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे ने मौके पर मौजूद हर शख्स को दहशत में डाल दिया।

Location : 
  • farrukhabad

Published : 
  • 4 October 2025, 6:46 PM IST