Prayagraj News: प्रयागराज पुलिस ने लूट की योजना बना रहे तीन आरोपियों को दबोचा

थाना शंकरगढ़ पुलिस टीम ने शुक्रवार को बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने ग्राम गढ़वा के पास से लूट और चोरी की योजना बना रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना शंकरगढ़ में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Prayagraj: पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना शंकरगढ़ पुलिस टीम ने शुक्रवार को बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने ग्राम गढ़वा के पास से लूट और चोरी की योजना बना रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों में प्रमोद सिंह पुत्र शिनरसे निवासी कनिरा थाना बरगढ़ जिला चित्रकूट (40 वर्ष), इक्बाल खान पुत्र सदन खान निवासी हरदिखा थाना बरगढ़ जिला चित्रकूट (24 वर्ष) और विकास सिंह पुत्र अजय सिंह निवासी बहरिया थाना शंकरगढ़ प्रयागराज (25 वर्ष) शामिल हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से एक सब्बल और दो चाकू बरामद किए जा चुके हैं।

Prayagraj News: प्रयागराज में लूट की झूठी साजिश! महिला और प्रेमी ऐसे हुए गिरफ्तार

पहले से दर्ज कई मुकदमें

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना शंकरगढ़ में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मुख्य आरोपी प्रमोद सिंह के खिलाफ पहले से ही कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें आबकारी और बीएनएस से संबंधित मामले शामिल हैं। वहीं इक्बाल खान और विकास सिंह के विरुद्ध भी आपराधिक इतिहास दर्ज है।

गिरफ्तारी और बरामदगी की कार्रवाई में थाना शंकरगढ़ के नारी बारी चौकी प्रभारी रमेश सिंह, उपनिरीक्षक गौरव यादव समेत पुलिस टीम के अन्य जवान शामिल रहे। पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर आरोपियों को जेल भेज दिया जा चुका है।

संपूर्ण समाधान दिवस में DM Maharajganj की सख्त चेतावनी…गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नहीं तो होगी कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ये तीनों आरोपित किसी बड़ी लूट की योजना बना रहे हैं। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने ग्राम गढ़वा के पास उनकी घेराबंदी की और उन्हें दबोच लिया। पुलिस अधिकारीयों ने बताया कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं होती तो ये अपराधी किसी निर्दोष नागरिक को लूट का शिकार बना सकते थे।

गिरफ्तारी और बरामदगी की कार्रवाई में थाना शंकरगढ़ के उपनिरीक्षक रमेश सिंह, उपनिरीक्षक गौरव यादव और अन्य पुलिस जवान शामिल थे। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने इलाके के लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाने को दें, ताकि अपराधियों पर समय रहते कार्रवाई की जा सके।

स्थानीय लोग पुलिस की इस कार्रवाई से संतुष्ट हैं और उनका कहना है कि इससे इलाके में अपराध पर अंकुश लगेगा। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है

Location : 
  • Prayagraj

Published : 
  • 4 October 2025, 4:52 PM IST