Prayagraj News: प्रयागराज के दुर्गा पंडाल में चोरी; हिस्ट्रीशीटर को भीड़ ने ऐसे सिखाया सबक

प्रयागराज की औद्योगिक क्षेत्र पुलिस के अनुसार, पिपराव गांव निवासी लड्डू उर्फ कन्हैया अपने दो साथियों के साथ टेंट हाउस का सामान पहुंचाने गया था। इसी दौरान पंडाल से जेनरेटर का डायनमो चोरी हो गया। इस पर व्यवस्था देख रहे लोगों ने लड्डू से पूछताछ की। उसके साथियों ने आरोप लगाया कि चोरी लड्डू द्वारा की गई है। एसीपी करछना ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Prayagraj: प्रयागराज औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत डेज मेडिकल चौराहे पर दुर्गा पंडाल में लगे जेनरेटर से डायनमो चोरी के आरोप में हिस्ट्रीशीटर की पिटाई और करंट लगाने का डर दिखाने का मामला सामने आ युका है। इस घटना का वीडियो सोमवार रात सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, हालांकि हम उसकी पुष्टि नहीं कर सकता है।

औद्योगिक क्षेत्र पुलिस के अनुसार, पिपराव गांव निवासी लड्डू उर्फ कन्हैया अपने दो साथियों के साथ टेंट हाउस का सामान पहुंचाने गया था। इसी दौरान पंडाल से जेनरेटर का डायनमो चोरी हो गया। इस पर व्यवस्था देख रहे लोगों ने लड्डू से पूछताछ की। उसके साथियों ने आरोप लगाया कि चोरी लड्डू द्वारा की गई है।

देवरिया में तेज रफ्तार का कहर, दो युवकों की दर्दनाक मौत; सड़क हादसे से गांव में मातम

इसके बाद भीड़ ने लड्डू की पिटाई की और करंट लगाने का डर दिखाया। किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। मामले में पीड़ित की शिकायत पर बुधवार को डेज मेडिकल निवासी रोहित केसरवानी, हिमांशु गौड़, सुमित पंडित सहित आठ-दस अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने रोहित और हिमांशु को हिरासत में लिया है।

Gorakhpur: दशहरा मेले में बिछड़ा मासूम, परिवार का रो-रो कर बुरा हाल, जानें ताज़ा अपडेट

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, पिटाई का शिकार लड्डू औद्योगिक क्षेत्र थाने का हिस्ट्रीशीटर है। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चोर पकड़े जाने की सूचना पर चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे तो लड्डू और उसके साथी भाग निकले। एसीपी करछना ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

मामले में रोहित व हिमांशु को हिरासत में लिया गया है। चोरी के आरोप में पिटाई किए गए लड्डू औद्योगिक क्षेत्र थाने का हिस्ट्रीशीटर है। वहीं लोगों ने बताया कि चोर पकड़े जाने की सूचना पर स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे थे तो लड्डू और उसके साथी वहां से भाग गए। एसीपी करछना ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Location : 
  • Prayagraj

Published : 
  • 3 October 2025, 5:04 PM IST