

महराजगंज जिले के सिंदुरिया थाना क्षेत्र के पतरेंगवा टोला शीतलापुर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के बाद लौट रहे बाइक सवार युवकों की लापरवाही से एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में 70 वर्षीय महिला मायावती देवी की मौत हो गई।
सिंदुरिया थाना
महराजगंज: त्योहार की खुशी उस वक्त मातम में बदल गई जब शुक्रवार की रात सिंदुरिया थाना क्षेत्र के पतरेंगवा टोला शीतलापुर में सड़क किनारे बैठी एक बुजुर्ग महिला को तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 70 वर्षीय मायावती देवी पत्नी कैलाश चौहान, निवासी शीतलापुर की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, मायावती देवी किसी काम से सड़क किनारे नाली के पास बैठी थीं। इसी दौरान पतरेंगवा के चार युवक एक ही बाइक पर सवार होकर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन से वापस लौट रहे थे। तेज रफ्तार में आ रही बाइक ने नियंत्रण खो दिया और बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी।
मृतका (फाइल फोटो)
संपूर्ण समाधान दिवस में DM Maharajganj की सख्त चेतावनी…गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नहीं तो होगी कार्रवाई
टक्कर इतनी जोरदार थी कि मायावती देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें रेफर कर दिया। एंबुलेंस से सीएचसी जगदौर ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
Maharajganj News: संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर अंतरविभागीय बैठक, दिए लक्ष्य पूर्ति का निर्देश
घटना की सूचना पर सिंदुरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तेज रफ्तार और लापरवाह बाइक सवारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
कोठीभार थाना क्षेत्र में देर रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी। इस घटना में दो अन्य लोग घायल हुए थे। हादसा कोठीभार और लोहेपार के बीच स्कूटी और पल्सर बाइक की आमने-सामने की टक्कर से हुआ था। पुलिस के अनुसार, लोहेपार निवासी 22 वर्षीय मंटू पसारी अपने मित्र मुलायम के साथ स्कूटी से सिसवा में दुर्गा पूजा मेला देखकर घर लौट रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार पल्सर बाइक से उनकी स्कूटी टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन सड़क पर दूर तक घिसटते चले गए।
हादसे में स्कूटी सवार मंटू और पल्सर बाइक चालक दीपलाल गंभीर रूप से घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही मंटू ने दम तोड़ दिया था।