

महराजगंज में संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर आयोजित अंतरविभागीय बैठक में स्वास्थ्य विभाग समेत सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अभियान को मिशन मोड में संचालित करते हुए अगले दो दिनों में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जाए। अभियान की सफलता के लिए समन्वय बनाकर काम करने का निर्देश दिया गया।
रोग नियंत्रण अभियान को लेकर अंतरविभागीय बैठक
Maharajganj: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान द्वितीय के तहत जिला मुख्यालय पर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्साधिकारी ने की। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, नगर पालिका और नगर पंचायतों के ईओ और सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे।
दो दिनों के भीतर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश
जानकारी के मुताबिक, बैठक में सभी विभागों को अभियान की सफलता के लिए समन्वय बनाकर काम करने का निर्देश दिया गया। अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा गया कि संचारी रोगों की रोकथाम व नियंत्रण के लिए सभी विभाग अपनी जिम्मेदारी को पूरी तत्परता से निभाएं। दो दिनों के भीतर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश देते हुए कहा गया कि अभियान के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जलभराव की रोकथाम पर विशेष ध्यान
मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि गांवों व शहरी क्षेत्रों में फॉगिंग, एंटी-लार्वा छिड़काव, नालियों की सफाई, कूड़ा-करकट का निस्तारण और जलभराव की रोकथाम पर विशेष ध्यान दिया जाए। विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों और पंचायत स्तर तक जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को मच्छरों से बचाव के उपाय बताए जाएं।
गोरखपुर: विजयदशमी पर CM योगी ने राम-सीता-हनुमान की उतारी आरती, गूंजा अधियारीबाग मैदान
व्यवस्था को मजबूत करने और नियमित निगरानी
वहीं इसके अलावा विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, व्यक्तिगत स्वच्छता और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित कराया जाए। पंचायत राज व नगर निकाय स्तर पर सफाई व्यवस्था को मजबूत करने और नियमित निगरानी रखने पर जोर दिया गया।