गोरखपुर में दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन सकुशल सम्पन्न,पुलिस-प्रशासन की चौकसी से पूरे जिले में बनी रही शांति

विजयादशमी पर्व के उपरांत जिले में दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन की प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। सुरक्षा व्यवस्था इतनी चाक-चौबंद रही कि कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। पढिए पूरी खबर

गोरखपुर: विजयादशमी पर्व के उपरांत जिले में दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन की प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। सुरक्षा व्यवस्था इतनी चाक-चौबंद रही कि कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। प्रशासन और पुलिस की चौकसी ने यह सुनिश्चित किया कि श्रद्धालु पूरी आस्था व उत्साह के साथ मां दुर्गा को विदा कर सकें।

पूरे जिले में 4432 प्रतिमाएं स्थापित

इस बार जनपद गोरखपुर में कुल 4432 प्रतिमाएं स्थापित की गई थीं, जिनमें से 9 स्थायी प्रतिमाओं का विसर्जन नहीं होना था। आंकड़ों के अनुसार नगर क्षेत्र में 1409, उत्तरी क्षेत्र में 1761 और दक्षिणी क्षेत्र में 1262 प्रतिमाओं की स्थापना की गई थी।

थानावार पुलिस की तैनाती, सीधी निगरानी

हर विसर्जन यात्रा पर थाना स्तर से लेकर मंडल स्तर तक नजर रखी गई। थानावार पुलिस बल को प्रतिमाओं के साथ लगाया गया। वहीं सीओ लगातार रिपोर्ट तैयार कर अपने-अपने एसपी को भेजते रहे।एसपी नगर अभिनव त्यागी, एसपी नार्थ जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव और एसपी साउथ जितेन्द्र कुमार स्वयं फील्ड में सक्रिय रहे। विसर्जन की पल-पल की स्थिति की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर को हर घंटे दी जाती रही।

लद्दाखी कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की पत्नी ने NSA हिरासत को बताया अवैध; अब उठाया ये कदम

राजघाट पर कड़ी चौकसी

राजघाट पर बनाए गए कृत्रिम तालाब के पास नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने मिलकर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की। वरिष्ठ अधिकारी लगातार भ्रमणशील रहे और किसी भी स्थिति पर तुरंत नियंत्रण की तैयारी रखी।

डीएम और एसएसपी की संयुक्त मॉनिटरिंग

जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा और एसएसपी राज करन नय्यर स्वयं मौके पर मौजूद रहे और लगातार मॉनिटरिंग करते रहे। उनके सख्त निर्देशन में पूरी प्रशासनिक और पुलिस टीम चौकस रही, जिससे विसर्जन शांति और व्यवस्था के साथ सम्पन्न हुआ।

राजस्थान में खांसी की दवा पर मचा बवाल: स्वास्थ्य विभाग ने दी सफाई- मौत की वजह दवा नहीं बल्कि…

सकुशल सम्पन्न हुआ पर्व

प्रशासन की सजगता, पुलिस की सतर्कता और श्रद्धालुओं के सहयोग से विजयादशमी का समापन सकुशल हो गया। गोरखपुर में मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन इस बार एक मिसाल बन गया, जहां अनुशासन, आस्था और सुरक्षा का संतुलन बखूबी देखने को मिला।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 3 October 2025, 1:30 PM IST