

भारतीय जनता पार्टी के चौथी बार के लोकसभा सांसद और संसद की सूचना प्रौद्योगिकी समिति के चेयरमैन डॉ. निशिकांत दुबे ने डाइनामाइट न्यूज़ के एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश को लेकर बड़ा बयान दिया है।
मनोज टिबड़ेवाल आकाश को मैने खबरों के लिए लड़ते-झगड़ते देखा
नई दिल्ली: डाइनामाइट न्यूज के जो कर्ता-धर्ता हैं, मनोज टिबड़ेवाल आकाश को हमने हमेशा जाड़ा, गर्मी और बरसात में 24 घंटे न्यूज़ के लड़ते देखा है, न्यूज़ के लिए झगड़ते देखा है। मनोज टिबड़ेवाल आकाश के नेतृत्व में डाइनामाइट न्यूज को 10वीं वर्षगांठ पर बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।
उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के चौथी बार के लोकसभा सांसद और संसद की सूचना प्रौद्योगिकी समिति के चेयरमैन डॉ. निशिकांत दुबे ने डाइनामाइट न्यूज़ के एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश को लेकर चैनल की 10वीं वर्षगांठ पर अपने शुभकामना संदेश में कही।
झारखण्ड के गोड्डा से भाजपा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने कहा कि मनोज टिबड़ेवाल आकाश को हमने खबरों के लिए लड़ते-झगड़ते देखा है। न्यूज़ कहां से आए, कैसे आए और जनता तक सच्ची खबरें कैसे पहुंचे, कैसे एक्सक्लूसिव और ब्रेकिंग खबरें मिले, मनोज हमेशा इन्हीं प्रयासों में जुटे रहते हैं। भाजपा सांसद ने कहा कि मनोज की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ब्रेकिंग और एक्सक्लूसिव खबरों के चक्कर में कोई खबर गलत न हो जाए, इस बात का वो विशेष ध्यान रखते हैं।
डॉ. दुबे ने कहा कि डाइनामाइट न्यूज़ 16 अक्टूबर की अपनी 10वीं वर्षगांठ मना रहा है, इसके लिये मनोज और डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि डाइनामाइट न्यूज़ अपनी विश्वसनीयता और गरिमा को बनाये रखेगा। डाइनामाइट न्यूज़ 100 साल से अधिक वर्षों का लंबा सफर तय करे, यही मेरी शुभकामनाएं है।
डाइनामाइट न्यूज़ का सफर
डाइनामाइट न्यूज का ऑनलाइन सफर 16 अक्टूबर 2015 को अंग्रेजी चैनल के रूप में शुरू हुई। इसके लगभग डेढ़ साल बाद डाइनामाइट न्यूज़ की हिंदी वेबसाइट लॉंच की गई। हर साल 16 अक्टूबर को स्थापना दिवस के मौके पर पूरे देश में डाइनामाइट न्यूज़ डे का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर भव्य और दिव्य आयोजनों के साथ डाइनामाइट न्यूज़ के जाबांज संवाददातातओं द्वारा अपने-अपने जनपदों में डाइनामाइट न्यूज़ डे पर सामाजिक सरोकारों से जुड़े विषयों पर संगोष्ठियां भी आयोजित की जाती है, जिसमें पत्रकार, शिक्षक, अधिवक्ता, डॉक्टर्स, उद्यमी, सामाजिक कार्यकर्ता समेत तमाम क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियां और विशेषज्ञ भाग लेते हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ अपनी 10वीं वर्षगांठ पर राजधानी दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें देश भर की कई दिग्गज हस्तियां शिरकत करेंगी। इस मौके पर डाइनामाइट न्यूज़ द्वारा देश के चुनिंदा युवाओं को किसी क्षेत्र विशेष में उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड-2025’ से सम्मानित किया जायेगा।
इस युवा प्रतिभाओं को 1-1 लाख रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।
‘यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड-2025’ के लिये स्व-नामांकन और अनुशंशा के आधार पर जमा किये गये प्रपत्रों से चुनकर पुरस्कार हेतु इन प्रतिभाओं का चयन देश के गणमान्य व प्रतिष्ठित लोगों की चार सदस्यीय ज्यूरी द्वारा किया जाना है। चुनिंदा प्रतिभाओं को दिल्ली में आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम में नकद पुरस्कार के अलावा प्रशस्ति पत्र और प्लॉक से सम्मानित किया जायेगा।