Farmers Accident Welfare Scheme: रायबरेली में 232 लाभार्थियों को मिली कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत सहायता

रायबरेली में आज 232 लाभार्थियों को कृषक दुर्घटना कल्याण योजना का लाभ दिया गया। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की यह खबर

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 16 June 2025, 7:49 PM IST
google-preferred

रायबरेली: जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद अम्बेडकर नगर से मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अन्तर्गत सूबे के 11690 आश्रित परिवारों को 561.86 करोड़ रुपये की सहायता राशि का वितरण की गई। उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश के सभी जनपदों व तहसीलों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया व लाभार्थियों को डमी चेक वितरित किये गये।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इसी क्रम में जनपद रायबरेली में राजकीय इण्टर कॉलेज के सभागार में तहसील सदर के कार्यक्रम का जनपदस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के मा० राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात दिनेश प्रताप सिंह, सदर विधायक अदिति सिंह, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने तहसील सदर के 107 लाभार्थियों को कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अन्तर्गत सहायता राशि के डमी चेक वितरित किये गये, जनपद की सभी तहसीलों में जिसमें सदर 107, महराजगंज 25, लालगंज 42, सलोन 20, ऊँचाहार 23, डलमऊ 15 कुल 232 लाभार्थियों को 10.94 करोड़ रूपये के चेक वितरित किये गये।

इस अवसर पर राज्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की श्रंखला में आयोजित इस कार्यक्रम में जनपद रायबरेली के लाभार्थियों को लाभान्वित करने के लिये मैं जनपद रायबरेली के परिवारों की तरफ से मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में इस योजना का शुभारम्भ हुआ है।

मुख्यमंत्री ने विकास और विरासत के मूल मंत्र के साथ प्रदेश का विकास कर निरन्तर आगे बढ़ाने का कार्य किया है। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने जिस संवेदनशीलता के साथ लोगों की सेवा करते है। उसी का परिणाम है कि सरकार की योजनाओं की सरहाना कर लोगों का जनसमर्थन लगातार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि आज इस मंच से 10 करोड़ 94 लाख रूपये की धनराशि सहयोग व सेवा भाव से लोगों को देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इसके लिये मैं रायबरेली जिला प्रशासन की प्रशंसा करता हूँ कि उनकी मेहनत की वजह से अधिक से अधिक लाभार्थी आज इस योजना से लाभान्वित हुए है।

सदर विधायक अदिति सिंह ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के 232 लाभार्थियों में से 107 लाभार्थी सदर तहसील के है जो लाभान्वित हुए है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरा यह प्रयास रहता है कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के प्रत्येक वर्ग के पात्र लाभार्थियों को मिले, इसके लिये हम निरंतर प्रयासरत रहते है, यदि किसी भी लाभार्थी को सरकार की योजना का लाभ लेने में किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो वह हमसे सम्पर्क कर अपनी समस्या से अवगत करा सकता है, हम उसकी समस्या का समाधान कराकर उसको योजना का लाभ दिलायेंगे। मैं सरकार व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आभार व्यक्त करती हूँ कि उन्होंने पीड़ितों के आश्रितों की मदद कर उनके जीवन को सुगम व खुशहाल बनाने का कार्य किया है।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) अमृता सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर प्रफुल्ल कुमार शर्मा, परियोजना निदेशक, ग्रा0वि0अभि0 सतीश प्रसाद मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण व लाभार्थीगण उपस्थित रहें।

Location : 

Published :