Murder in Fatehpur: अचानक खेत में हुई किसान की मौत, इलाके में दहशत

फतेहपुर के नगर पंचायत असोथर के करबला तालाब के पास खेत में 80 वर्षीय किसान सत्तार कुरैशी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। हत्या की खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस जांच में जुटी है और ग्रामीण आरोपी पकड़ने की मांग कर रहे हैं।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 9 September 2025, 9:07 AM IST
google-preferred

Fatehpur: फतेहपुर के नगर पंचायत असोथर के करबला तालाब के पास सोमवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। खेत की रखवाली कर रहे 80 वर्षीय सत्तार कुरैशी की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई। हत्या की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।

हत्या का तरीका और घटनास्थल

पुलिस के अनुसार, मृतक सत्तार कुरैशी रात करीब आठ बजे खाना खाकर अपने खेत की ओर ट्यूबवेल की देखरेख के लिए गए थे। उसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उन पर हमला किया। धारदार हथियारों से मारकर उन्हें घायल किया गया और बाद में उनकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत असोथर, करबला तालाब के पास यह हादसा हुआ है।

परिवार और ग्रामीणों की प्रतिक्रिया

सत्तार कुरैशी के परिवार और ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के चार बेटे हनीफ (50), नसीम (40), वसीम (35), मुन्नवर (30) और दो बेटियाँ रहीसा व अनीशा हैं। ग्रामीण और परिजन आरोपियों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं और घटना के लिए पुलिस से त्वरित कार्रवाई की अपील कर रहे हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों का कहना है कि "हम न्याय चाहते हैं, ऐसे अपराधियों को सजा मिले।"

Sonbhadra: नदी में छलांग लगाकर विवाहिता ने की आत्महत्या की कोशिश, पुलिस के पूछताछ पर हुआ चौकाने वाला खुलासा

संपत्ति की चोरी

घटना के दौरान अज्ञात बदमाशों ने मृतक की विक्की मोटरसाइकिल भी उठा ले गए। पुलिस ने इस पहलू को भी गंभीरता से लिया है और चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।

पुलिस की जांच और सुरक्षा उपाय

मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है और जांच पड़ताल में जुटी हुई है। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में अतिरिक्त निगरानी रखी जाएगी और संदिग्धों की खोज के लिए छानबीन जारी है। वही घटना को लेकर थाना अधिकारी का कहना है कि  "हम मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं और दोषियों को पकड़ने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।"

Raebareli Crime News: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हुई मौत, हत्या का लगा आरोप

क्षेत्र में शोक और भय का माहौल

हत्या की खबर से नगर पंचायत असोथर और आसपास के क्षेत्र में शोक और भय का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने की अपील की है।

प्रशासन का रवैया

पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने घटना के बाद मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया गया। पुलिस के अनुसार, जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे।

 

 

 

Location :