Road Accident: रायबरेली में गंगा एक्सप्रेस वे पर पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली, मजदूर की मौत से हड़कंप

रायबरेली में गंगा एक्सप्रेसवे पर काम कर रहे कुछ मजदूर ट्रैक्टर ट्राली पलटने से घायल हो गए। इन घायलों में से एक मजदूर की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। पढिये पूरी खबर

रायबरेली:  उत्तर प्रदेश के  रायबरेली में गंगा एक्सप्रेसवे पर काम कर रहे कुछ मजदूर ट्रैक्टर ट्राली पलटने से घायल हो गए। इन घायलों में से एक मजदूर की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

डाईनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लालगंज कोतवाली क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेसवे का कार्य चल रहा था। यहां पर काम करके ट्रैक्टर ट्राली से लौट रहे कुछ मजदूर दुर्घटना का शिकार हो गए। इस दुर्घटना में करीब सात से आठ मजदूर घायल हुए जिनमें से एक की हालत गंभीर देखते हुए उसे लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। ड्यूटी डॉक्टर ने परीक्षण के बाद मजदूर को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, बिहार के रहने वाले देबू राम ने बताया कि यह घटना कल देर रात की है। उसके कुछ मजदूर साथी गंगा एक्सप्रेस में काम करके ट्रैक्टर ट्राली से लौट रहे थे कि अचानक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। वह खुद भी उसपर सवार था। ट्रेक्टर ट्रॉली पलटने पर वह किसी तरह कूद गया। लेकिन करीब 7 से 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए इनमें से एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत भी हो गई। जिसका नाम शम्भू है। शंभू के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है

ट्रक के टकराने के बाद ट्रक पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त

वहीं लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर  आवारा पशु को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। ट्रक के टकराने के बाद ट्रक पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया। आपको बता दे मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के सवैया हसन गांव का है। जहां प्रयागराज की तरफ से लखनऊ की ओर जा रहे हैं एक ट्रक आवारा पशु को बचाने के चक्कर में आज सुबह करीब 3:00 बजे अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक हाईवे पर पूरी तरीके से फैल गया।

गाड़ियों को दूसरे रूट से डायवर्ट करने का काम

ट्रक के फैल जाने की वजह से हाईवे पर जाम की स्थिति लगी हुई है फिलहाल ऊंचाहार पुलिस मौके पर पहुंचकर के गाड़ियों को दूसरे रूट से डायवर्ट करने का काम कर रही है और हाइड्रा मंगााया गया। ट्रक को साइड करने का काम किया जा रहा है।

मार्क जुकरबर्ग की Meta कंपनी हिंदी जानने वालों को दे रही 5,000 रुपये प्रति घंटा, जानिए कैसे करें आवेदन

Location :