

अलीगढ़ के गरीब किसान अमानत शरण बैनामा की गई जमीन पर कब्जे के खिलाफ 4 अक्टूबर से आमरण अनशन पर बैठे हैं। लगातार बारिश, भूख और मच्छरों के बीच संघर्ष जारी है, पर प्रशासन अभी तक मौन है। किसान को अब भी न्याय की उम्मीद है।
Aligarh: जिले के एक गरीब किसान अमानत शरण पिछले 9 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं। उन्होंने यह कदम उस समय उठाया, जब उनकी बैनामा सुदा जमीन पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा कर लिया गया और प्रशासन की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं की गई।
4 अक्टूबर से शुरू हुआ यह अनशन अब गंभीर रूप ले चुका है। लगातार बारिश, मच्छरों और भूख-प्यास के बावजूद अमानत शरण का हौसला नहीं टूटा है। वह अलीगढ़ के प्रशासन से केवल एक ही मांग कर रहे हैं “मेरी जमीन मुझे वापस दिलाओ”।
अमानत शरण का कहना है कि उन्होंने वैध तरीके से जमीन खरीदी थी, लेकिन कुछ प्रभावशाली लोगों ने उस पर कब्जा कर लिया और पुलिस में दी गई शिकायतों के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। अब वह सार्वजनिक स्थान पर अनशन पर बैठे हैं, ताकि उनकी आवाज शासन-प्रशासन तक पहुंचे।
स्थानीय लोगों और कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी अमानत शरण के इस संघर्ष का समर्थन किया है। हालांकि, प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं आई है।