Video: क्या अलीगढ़ में सरकार तक पहुंचेगी किसान अमानत शरण की आवाज़? 9 दिन से भूखे-प्यासे कर रहे अनशन
अलीगढ़ के गरीब किसान अमानत शरण बैनामा की गई जमीन पर कब्जे के खिलाफ 4 अक्टूबर से आमरण अनशन पर बैठे हैं। लगातार बारिश, भूख और मच्छरों के बीच संघर्ष जारी है, पर प्रशासन अभी तक मौन है। किसान को अब भी न्याय की उम्मीद है।