

जिले के परसामलिक थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सेखुआनी के टोला नौडिहवा स्थित एक सरकारी मान्यता प्राप्त मदरसे में झाड़-फूंक और रूहानी इलाज का अवैध खेल खुलेआम चल रहा था।
महराजगंज: जिले के परसामलिक थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सेखुआनी के टोला नौडिहवा स्थित एक सरकारी मान्यता प्राप्त मदरसे में झाड़-फूंक और रूहानी इलाज का अवैध खेल खुलेआम चल रहा था।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बच्चों की शिक्षा के लिए संचालित इस मदरसे में लंबे समय से तांत्रिक गतिविधियां चल रही थीं, जिनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। वायरल होते ही शिक्षा विभाग सहित प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
Maharajganj Attack: पुरानी रंजिश ने फिर छीनी शांति, घर पर हमला, खुफिया तंत्र फेल
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित शिक्षक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। यह मदरसा सरकार से अनुदान प्राप्त करता है और इसे नौतनवा तहसील के परसा मलिक थाना क्षेत्र में चलाया जा रहा है।
वायरल वीडियो सामने आने के बाद अल्पसंख्यक विभाग ने संज्ञान लेते हुए मदरसा प्रबंधन को नोटिस जारी किया है। दो दिन में जवाब मांगा गया है कि आखिर परिसर में झाड़फूंक और तंत्र-मंत्र जैसी गतिविधियां क्यों हो रही थीं।
महराजगंज के युवक की सिद्धार्थनगर में दर्दनाक मौत, जांच में जुटी पुलिस
मदरसों में सुधार और पारदर्शिता को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं, बावजूद इसके नौडिहवा स्थित इस मदरसे से ऐसी घटना का सामने आना बेहद चौंकाने वाला है।
लोगों ने बताया कि मदरसे में पढाई की बजाए अंधविश्वास और झाड़फूंक की किया जा रहा है जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है।
Maharajganj News: खाद भंडारों में अनियमितता, प्रशासन की सख्त कार्रवाई, दो दुकानें सील
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कमरे में भारी भीड़ मौजूद है और एक मौलाना झाड़-फूंक कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यहां न सिर्फ आसपास के गांव, बल्कि नेपाल से भी लोग इलाज के लिए आते हैं। बताया जा रहा है कि झाड़-फूंक के बदले में पैसे भी लिए जाते हैं और मौलाना बड़ी से बड़ी बीमारी को ठीक करने का दावा करते हैं।
वहीं, जब इस पूरे मामले में मदरसा के प्रिंसिपल महफूज आलम से बात की गई तो उन्होंने सभी आरोपों को बेबुनियाद और निराधार बताया। उन्होंने दावा किया कि वायरल वीडियो को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है और मदरसे की छवि खराब करने की साजिश की जा रही है।