हिंदी
खबरजनपद में अवैध रूप से तैयार हो रही कच्ची शराब का कारोबार करने वालों पर आबकारी विभाग की कड़ी कार्रवाई लगातार जारी है। पढ़ें पूरी खबर
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली से खबर सामने आई है। यहां जनपद में अवैध रूप से तैयार हो रही कच्ची शराब का कारोबार करने वालों पर आबकारी विभाग की कड़ी कार्रवाई लगातार जारी है इसी क्रम में आज अवैध शराब के निर्माण व बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध जारी प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत जिला आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र 3 लालगंज आबकारी निरीक्षक द्वारा लालगंज तहसील के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर दबिश की कार्यवाही की गयी।
42 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद
Kawasaki Versys‑X 300 की वापसी: दमदार ट्विन‑सिलिंडर के साथ मिलेगा एडवेंचर बाइक का मज़ा
जानकारी के अनुसार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 लालगंज एव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 महराजगंज, मय हमराहियान की संयुक्त टीम द्वारा थाना सरेनी के अन्तर्गत पूरनपुर, गोबरे का पुरवा एवं बैरुआ में अवैध कच्ची शराब बनाने के अड्डों संदिग्ध घरों पर दबिश की कार्यवाही की गई। दबिश के दौरान लगभग 42 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई तथा लगभग 150 किलोग्राम महुआ लहन मौके पर नष्ट किया गया तथा आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 02 अभियोग पंजीकृत किए गए। जिला आबकारी अधिकारी ने कहा थी जिले में अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
कार्यवाही आगे भी जारी...
आपको बता दें कि 23 जुलाई को इसी क्रम में आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने थाना खीरो के अन्तर्गत महारानीगंज,मोहनपुरा एवं सेमरी में अवैध कच्ची शराब बनाने के अड्डों संदिग्ध घरों पर दबिश की कार्यवाही की। दबिश के दौरान लगभग 35 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई तथा लगभग 250 किलोग्राम महुआ लहन मौके पर नष्ट किया गया तथा आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 02 अभियोग पंजीकृत किए गए। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया है कि आबकारी निरीक्षक लालगंज एव आबकारी निरीक्षक महराजगंज की संयुक्त टीम द्वारा जिले में अवैध शराब के निर्माण एव बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।