Etah Road Accident: एटा में तेज रफ्तार कार ने अचानक खोया नियंत्रण, बड़ा हादसा टला

एटा जनपद में शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। आगरा रोड स्थित ग्रांड स्पाइस होटल के पास तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़ी एक कार को टक्कर मारते हुए विद्युत पोल से जा भिड़ी।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 3 January 2026, 7:15 PM IST
google-preferred

Etah: एटा जनपद में शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। आगरा रोड स्थित ग्रांड स्पाइस होटल के पास तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़ी एक कार को टक्कर मारते हुए विद्युत पोल से जा भिड़ी। हादसे की वजह कार चालक को नींद की झपकी आना बताई जा रही है। गनीमत यह रही कि घटना के समय सड़क पर अधिक भीड़ नहीं थी, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया।

कैसे हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आगरा रोड पर तेज गति से आ रही कार अचानक डगमगाने लगी। देखते ही देखते कार चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया। अनियंत्रित कार पहले सड़क किनारे खड़ी एक कार से टकराई और फिर सीधा बिजली के पोल से जा लगी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास खड़े लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

होटल के बाहर खड़े लोग बाल-बाल बचे

घटना स्थल के पास स्थित ग्रांड स्पाइस होटल के बाहर कुछ लोग खड़े थे। हादसा अगर कुछ सेकंड पहले या बाद में होता तो कार सीधे लोगों को अपनी चपेट में ले सकती थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि उस वक्त वहां हल्की चहल-पहल थी, लेकिन सौभाग्य से कोई पैदल यात्री या होटल के बाहर खड़ा व्यक्ति घायल नहीं हुआ।

JEE Advanced 2026: JEE एडवांस्ड की तैयारी और रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख पर अपडेट, हर उम्मीदवार को जानना जरूरी

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली नगर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया और कार सवार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। प्रारंभिक जांच में चालक द्वारा नींद आने की बात सामने आई है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है।

यातायात कुछ देर रहा बाधित

हादसे के कारण आगरा रोड पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा। सड़क पर वाहन फंस गए और दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात को सुचारु कराया।

Viral Video: नन्ही बहन से पहली बार मिलने पर बच्चे की प्यारी प्रतिक्रिया वायरल, यूजर्स हुए फिदा!

बड़ा सवाल: अगर समय थोड़ा और होता

इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। यदि यह दुर्घटना कुछ सेकंड पहले या थोड़ी देर बाद होती, तो नतीजे बेहद भयावह हो सकते थे। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस क्षेत्र में यातायात नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग की है।

Location : 
  • Etah

Published : 
  • 3 January 2026, 7:15 PM IST

Advertisement
Advertisement