

कोतवाली देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत पुल के नीचे स्थित देसी शराब ठेके पर देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक नशे में धुत युवक ने ठेका कर्मचारियों से मारपीट करते हुए कैंटीन में जमकर हंगामा कर दिया।
शराबी युवक और महिलाओं का हाईवोल्टेज ड्रामा
एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां कोतवाली देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत पुल के नीचे स्थित देशी शराब ठेके पर देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक नशे में धुत युवक ने ठेका कर्मचारियों से मारपीट करते हुए कैंटीन में जमकर हंगामा कर दिया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, एटा जनपद में मामूली कहासुनी को लेकर ठेके पर जमकर बवाल हुआ। घंटो तक महिला और युवक मिलकर कर्मचारी के साथ विवाद करते दिखे।
Bareilly News: छात्रों को पढ़ाई की सीख देना पड़ा भारी, शिक्षक पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज
मामले की जांच शुरू
जानकारी के अनुसार, युवक ने पहले ठेके पर कर्मचारियों से कहासुनी की, उसके बाद फोन कर दो महिलाओं को मौके पर बुलाया। महिलाओं के आते ही ठेके पर जमकर तोड़फोड़ शुरू हो गई। महिला व युवक ने मिलकर हाईवोल्टेज ड्रामा किया, जिससे ठेका कर्मचारी हाथ जोड़ते नजर आए।मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
ठेके के बाहर हाईवोल्टेज ड्रामा
गौरतलब है कि आज के समय में मामूली विवाद को लेकर लोग हिंसा पर टूट जाते हैं। आए दिन ऐसे ही खबर खबर सामने आती रहती है। जहां लोग मारपीट पर उतर जाते हैं। जैसा कि इस खबर के वीडियो में देखा गया कि महिला और एक युवक ठेके के बाहर हाईवोल्टेज ड्रामा करते नजर आ रहे हैं। फिलहाल इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई। ऐसे में मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी।
VIDEO: नाराज दबंगों ने दलित दंपति के साथ की शर्मनाक घटना, पीड़ित ने एसपी कार्यालय में की शिकायत