

नोएडा फेस-1 थाना क्षेत्र में एक एनकाउंटर हुआ है। जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट
नोएडा में एनकाउंटर
नोएडा: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। इसके अलावा एक बदमाश को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ये तीनों काफी शातिर बदमाश हैं। जिनके कब्जे से अवैध हथियार भी मिले हैं। ये तीनों शातिर अपराधी काफी समय से लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे।
2 बदमाशों के पैर में लगी
जिले के एक अफसर ने बताया कि थाना फेस-1 पुलिस वाहनों की चैकिंग कर रही थी। तभी कुछ बदमाशों को आते हुए देखा। पुलिस ने जब बदमाशों को दबोचे की कोशिश की तो अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जबावी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई। पुलिस के द्वारा चलाई गई गोली 2 बदमाशों के पैर में लगी। जिनको इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया है।
लूट का माल जब्त
पुलिस ने बताया कि इनके कब्जे से लूट का मोबाइल फोन, ई-रिक्शा, लूट के हजारों रुपये और अवैध हथियार बरामद लिए हैं। पुलिस का कहना है इन बदमाशों की अपराधी कुंडली निकाली जा रही है। पुलिस यह जानने का भी प्रयास कर रही है कि इन बदमाशों ने अभी तक कितने लोगों को निशाना बनाया है।