बाबूजी मुझे माफ कर दो…गोली लगने के बाद शातिर बदमाश की निकली चीख, गाजियाबाद में एनकाउंटर

गाजियाबाद के विजयनगर में चेकिंग के दौरान पुलिस और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। बुजुर्ग महिला से चेन लूटने वाले इन बदमाशों में से एक घायल हो गया, जबकि दूसरा मौके पर दबोच लिया गया। पुलिस ने इनके पास से हथियार, नकदी और लूटी गई चेन बरामद की है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 29 August 2025, 10:20 AM IST
google-preferred

Ghaziabad: गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो कुख्यात चेन स्नैचरों को गिरफ्तार कर लिया। जिनमें से एक गोली लगने से घायल हो गया। पकड़े गए बदमाशों पर एनसीआर क्षेत्र में कई लूट और झपटमारी की घटनाओं में शामिल होने का आरोप है।

इन दोनों बदमाशों को दबोचा

गिरफ्तार बदमाशों में साबिद पुत्र उजालुद्दीन निवासी मसूरी गाजियाबाद और अंशु पुत्र मुकेश हलवाई निवासी शंकरपुरी गाजियाबाद शामिल हैं। साबिद मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो गया। उसका साथी अंशु को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

गाजियाबाद की हैवान बीवी: दूसरे मर्द के साथ करती थी यह काम, विरोध किया तो पति को दी खौफनाक सजा

कैसे शुरू हुई मुठभेड़

बदमाशों और पुलिस के बीच यह मुठभेड़ 28 अगस्त (गुरुवार) की रात को हुई। विजयनगर थाना क्षेत्र में पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने तुरंत पीछा किया, जिसके दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। पुलिस द्वारा आत्मसमर्पण की चेतावनी देने पर दोनों बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।

बदमाश का वीडियो वायरल

इसके जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चलाई। जिसमें साबिद घायल हो गया। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें बदमाश यह कहता हुआ सुनाई दे रहा है, "माफ कर दो बाबूजी, मुझसे गलती हो गई।"

गाजियाबाद में सामूहिक दुराचार के आरोपियों का एनकाउंटर, आधी रात को गोलियों की आवाज से गूंजा जिला

काफी समय से दे रहे थे लूट की वारदातों को अंजाम

पुलिस ने मौके से एक चेन, 5500 रुपये नकद, चोरी की बाइक, एक .315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पूछताछ में दोनों ने कई घटनाओं में शामिल होने की बात कबूली है। बदमाशों ने बताया कि वे एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय थे और वारदात को अंजाम देने के लिए पहले बाइक चोरी करते थे। इसके बाद राह चलते लोगों से चेन, पर्स और मोबाइल लूट लेते थे। लूटा गया सामान बेचकर वे अपनी जरूरतें पूरी करते थे।

23 अगस्त को की थी लूटपाट

आपको बता दें कि 23 अगस्त को प्रताप विहार इलाके में एक बुजुर्ग महिला से चेन झपटने की घटना में भी इन्हीं दोनों बदमाशों का हाथ था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए IPC की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस का बयान

एसीपी कोतवाली नगर रितेश त्रिपाठी ने बताया कि विजयनगर पुलिस की तत्परता से दो शातिर अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए लगातार निगरानी और चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। दोनों बदमाशों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है और इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Location :