

फिरोजाबाद में जिले के टॉप-10 गैंगस्टरों में शामिल हिस्ट्रीशीटर ‘मुखिया’ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर जानलेवा हमला, लूट, चोरी समेत 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। मुठभेड़ में घायल बदमाश को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
फिरोजाबाद पुलिस लाइन्स
Firozabad: फिरोजाबाद जिले में रविवार देर रात एक बड़ी पुलिस कार्रवाई के तहत जिले के टॉप-10 गैंगस्टरों में शामिल हिस्ट्रीशीटर बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। यह मुठभेड़ सिरसागंज थाना क्षेत्र के सूरजपुर दुगमई नहर के पास रात 11 बजे के करीब हुई, जब पुलिस की टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनुज चौधरी ने बताया कि सिरसागंज थाना प्रभारी वैभव सिंह के नेतृत्व में टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान नगला खंगर की ओर से एक संदिग्ध बाइक आती दिखी। पुलिस ने बाइक सवार को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने भागने का प्रयास किया और गिर पड़ा। जब पुलिसकर्मी उसकी ओर बढ़े, तो उसने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी।
ग्रेटर नोएडा में ट्रेनी डॉक्टर ने 21वीं मंजिल से कूदकर छोड़ी दुनिया, पीछे छोड़ गया बहन और मां
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को तुरंत पकड़कर प्राथमिक उपचार के लिए राठ सीएचसी में भर्ती कराया गया। उसकी पहचान 'मुखिया' निवासी गिहार कॉलोनी, सिरसागंज के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, मुखिया पर फिरोजाबाद जिले के विभिन्न थानों में जानलेवा हमला, लूट, छिनैती, गैंगस्टर एक्ट और चोरी जैसे गंभीर अपराधों के 20 से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी। उसकी गिरफ्तारी को पुलिस ने बड़ी सफलता बताया है। मुठभेड़ के बाद उसके पास से एक तमंचा, कारतूस और एक चोरी की बाइक बरामद की गई है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी वैभव कुमार के साथ उपनिरीक्षक अशोक कुमार, भैय्यालाल, राजनारायण और अन्य हेड कॉन्स्टेबल तथा सिपाही शामिल थे। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि फरार और वांछित अपराधियों के खिलाफ सघन अभियान आगे भी जारी रहेगा।
बरेली में हिंसा का बड़ा खुलासा, तौकीर रजा की साजिश का पर्दाफाश; जानें अब क्या हुआ
फिरोजाबाद पुलिस ने साफ कहा है कि जिले में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश का आपराधिक रिकॉर्ड गंभीर है और उसकी गतिविधियों से आम लोग परेशान थे। उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में राहत का माहौल है।