

यूपी के चंदौली जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में इनामी आरोपी गिरफ्तार हो गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
चंदौली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
चंदौली: जनपद के चकिया कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मुड़हुआ गांव के पास सोमवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस की गोली लगी, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश को गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मुठभेड़ उस समय हुई जब स्वाट टीम और स्थानीय पुलिस इलाके में चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने बाइक मोड़कर भागने की कोशिश की। जब पुलिस ने उन्हें घेरा तो बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह मौके पर ही घायल होकर गिर पड़ा। पकड़े गए बदमाश की पहचान गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र निवासी विशाल पासी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, विशाल एक कुख्यात अपराधी है और उस पर पूर्वांचल के कई जनपदों में 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या, लूट, रंगदारी और अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर मामले शामिल हैं। वह 1 मई को चंदौली के धानापुर कस्बे में बस मालिक मुटुन यादव की हत्या के मामले में वांछित था।
अपराधी अस्पताल में भर्ती, चल रहा इलाज
विशाल पासी पर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस की कार्रवाई से यह एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। वहीं, उसका साथी अभिषेक सिंह उर्फ पहलवान उर्फ रामनाथ उर्फ सोनू सिंह अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस उसकी तलाश में आसपास के इलाकों में सघन कांबिंग अभियान चला रही है।
घायल बदमाश को मौके से उठाकर पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। अस्पताल में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
मुठभेड़ के बाद मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि, स्वाट टीम और स्थानीय पुलिस की सतर्कता से एक बड़ा अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। विशाल पासी लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था। उसकी गिरफ्तारी से कई पुराने मामलों का खुलासा होने की संभावना है। फरार आरोपी को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।
पुलिस ने बरामद बाइक और बदमाशों द्वारा इस्तेमाल किए गए तमंचे को कब्जे में ले लिया है। फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं और जल्द ही उसे भी पकड़ने का दावा किया जा रहा है।