

बदायूं में पुलिस ने शातिर गौतस्कर को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया, एक सिपाही घायल। पुलिस ने आरोपी से गोकशी के उपकरण, अवैध शस्त्र और जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस की मुस्तैदी से गौतस्करी पर भारी चोट, आरोपी पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
बदायूं में पुलिस मुठभेड़
Badaun: थाना सहसवान क्षेत्र में पुलिस ने एक शातिर गौतस्कर को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से गोकशी के उपकरण, एक अवैध शस्त्र, मय जिंदा कारतूस और खोका हुआ बरामद किया गया है। पुलिस की मुस्तैदी के चलते यह बड़ी सफलता हाथ लगी है, हालांकि इस मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हो गए हैं।
बीते कुछ दिनों से थाना सहसवान के ग्रामीण क्षेत्रों में गौवंश के अवशेषों की सूचना लगातार मिल रही थी, जिस पर पुलिस ने गौतस्करों पर कड़ी नजर रखी हुई थी। एक दिन पहले ही ग्रामीणों ने थाना सहसवान पुलिस को सूचना दी थी कि एक कुंए में गौवंश के अवशेष पड़े हैं, जिससे पुलिस का शक और गहरा हो गया था।
इसी सूचना के बाद पुलिस ने गौतस्करों के खिलाफ कार्रवाई को तेज कर दिया। मंगलवार की रात पुलिस को जानकारी मिली कि गौतस्कर फिर से इलाके में गौकशी करने जा रहे हैं। पुलिस ने तत्परता से घेराबंदी की और सहसवान क्षेत्र के आनंदीपुर गांव के पास पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई।
गौतस्कर अपनी बाइक से वहां पहुंचे थे और जैसे ही उन्होंने गोकशी का प्रयास किया, पुलिस ने उन्हें घेर लिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गौतस्कर बहारे आलम (पुत्र रहीश अहमद), जो मोहल्ला कटरा, थाना सहसवान का निवासी है, ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी।
पुलिस ने भी अपनी कार्रवाई करते हुए जवाबी फायरिंग की, जिसमें बहारे आलम को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से गोकशी के उपकरण, एक अवैध शस्त्र, मय जिंदा कारतूस और खोका बरामद किया गया। हालांकि इस मुठभेड़ में सिपाही नितिन बालियान भी गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Scam in Badaun:10 हजार की नौकरी करने वाले के घर भेजा करोड़ों का नोटिस, बदायूं से चौंकाने वाला मामला
एसपी बदायूं ने इस मामले पर बयान देते हुए बताया कि गौतस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस को मिल रही सूचना के आधार पर मुठभेड़ को अंजाम दिया गया और आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में एक सिपाही घायल हुआ है, जिसकी हालत स्थिर है। एसपी ने कहा कि गौतस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और किसी भी सूरत में उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
Badaun Breaking: यूपी पुलिस की मनमानी का नया मामला, दबिश में बेगुनाह को बनाया शिकार
गौतस्कर बहारे आलम पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें गोकशी, गौतस्करी, और अन्य संगीन अपराध शामिल हैं। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कुछ और गौतस्करों के नाम भी लिए हैं, जिनके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।