Fatehpur News: अपना दल (एस) की बैठक में संगठन विस्तार पर ज़ोर, जनगणना मुद्दे पर विपक्ष पर निशाना

फतेहपुर में अपना दल (एस) की ज़िला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 12 June 2025, 7:01 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जनपद में अपना दल (एस) की ज़िला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता रोहित पटेल ने की। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. के.के. सिंह (जिला प्रभारी) और ज़िलाध्यक्ष शैलेन्द्र पटेल मौजूद रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 2 जुलाई को लखनऊ में आयोजित होने वाले डॉ. सोनेलाल पटेल जयंती समारोह की तैयारी और संगठन विस्तार की रणनीति पर चर्चा करना था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बैठक में कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर से लेकर विधान सभा स्तर तक संगठन को सशक्त करने के निर्देश दिए गए। साथ ही प्रत्येक क्षेत्र में जोन व बूथ कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ाने पर भी चर्चा हुई। डॉ. के. के. सिंह ने कहा कि पार्टी को मज़बूत करने के लिए जमीनी स्तर पर सक्रियता बढ़ानी होगी और प्रत्येक कार्यकर्ता को पार्टी की नीतियों को आम जनमानस तक पहुंचाना होगा।

इस दौरान ज़िलाध्यक्ष शैलेन्द्र पटेल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल की जातीय जनगणना की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि जबसे बहनजी ने पिछड़ों और वंचितों की गिनती की बात मजबूती से उठाई है, विपक्षी दलों को बेचैनी होने लगी है। उन्होंने कहा कि अनुप्रिया पटेल हमेशा जनता के मूलभूत मुद्दों को उठाती रही हैं और सरकार में रहकर लगातार समाज के दबे-कुचले वर्ग के लिए काम कर रही हैं।

बैठक में कांती कुशवाहा (महिला मंच अध्यक्ष), ब्रजेश पाल, आशीष पटेल, सूरज पाल, सर्वेश कुमार, विनोद कुशवाहा, राकेश पाल, रमेश चंद्र पटेल, एन.आर. शर्मा, बृजेश कुमार सिंह, उस्मान समेत कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर संगठन को मज़बूत करने का संकल्प लिया और आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने की रणनीति बनाई। पार्टी ने स्पष्ट किया कि वह उत्तर प्रदेश में सामाजिक न्याय और विकास की राजनीति को लेकर जनसंघर्ष करती रहेगी।

Location : 

Published :